Dhirendra Krishna Shastri Controversy ; Clarification On Hari Mandir Sahib As Hari Har Mandir Sahib | Barjinder Parvana Veeresh Shandilya | निहंग हरजीत रसूलपुर ने की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर बोले- संभल के हरि हर मंदिर का उल्लेख किया था – Amritsar News

पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बातचीत करते हुए निहंग हरजीत सिंह रसूलपुर।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के वायरल बयान पर हाल ही में विवाद हुआ। पंजाब में कट्‌टरपंथी समूह लगातार उन्हें इस बयान के लिए घेर रहे हैं। खालिस्तानी समर्थक बरजिंदर परवाना ने इसे अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़

.

पंजाब में शुरू हुए विवाद के बाद निहंग हरजीत सिंह रसूलपुर ने उनके साथ मुलाकात की। जिसमें पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साफ किया कि उन्होंने हरमंदिर साहिब की नहीं, संभल के हरि हर मंदिर का उल्लेख किया है। जिस पर संतोष जाहिर करते हुए हरजीत सिंह रसूलपुर ने कहा कि वीडियो का उद्देश्य किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हरजीत रसूलपुर ने कहा कि पंजाब में उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर ना उकसाएं।

सिलसिलेवार ढंग से पूरा विवाद पढ़ें

बाबा बागेश्वर ने कहा था- हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए

मुरादाबाद के एक धार्मिक कार्यक्रम में बाबा बागेश्वर कहे जाते पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था- अब तो आवाज यहां तक भी आ गई। अब तो जल्दी से जल्दी उस मंदिर की पूजा भी प्रारंभ हो जानी चाहिए। अयोध्या में राम जी बैठ गए। काशी में नंदी भगवान निकल आए। यह मुहुर्त है। अब हरिहर मंदिर में भी अभिषेक… रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए।

बाबा बागेश्वर के बयान को लेकर कहा जा रहा है कि यह गोल्डन टेंपल के लिए नहीं बल्कि कल्की धाम संभल के लिए था।

परवाना ने कहा- गोल्डन टेंपल के लिए यह बात कही

बरजिंदर परवाना ने कहा था- बागेश्वर धाम वाले साधु ने बयान दिया कि वह जो हरमंदिर है, वहां हम अपनी पूजा करेंगे। अभिषेक करेंगे और मंदिर बनाएंगे। मैं कहता हूं कि आओ, पर एक बात याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को मारा। उसे अंदर पैर नहीं रखने दिया। यहां लाखों की फौज आई, उसे हमने गोलियों से भून दिया। बेअंत (पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह) को चंडीगढ़ में बम से उड़ाया।

बागेश्वर वाला बाबा नोट कर ले कि आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तुझे भी टकरेंगे और चाहे जैसे मर्जी हो, तुझे भी मार डालेंगे। तू आ तो सही। हरमंदिर साहिब तो दूर, बागेश्वर वाला बाबा अमृतसर या पंजाब में आकर दिखाए।

शांडिल्य बोले- हिंदू-सिख भाईचारा तोड़ने की साजिश

वहीं इस मामले में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने परवाना की धमकी का कड़ा विरोध किया। शांडिल्य ने कहा कि बरजिंदर परवाना को 48 घंटे में गिरफ्तार किया जाए। इस बारे में उन्होंने पंजाब और हरियाणा के DGP को शिकायत भी भेजी।

शांडिल्य ने आरोप लगाया कि परवाना ने हिंदू-सिख भाईचारे को तोड़ने की साजिश की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो फिर वह इसको लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *