Dhauladhar Paragliding Accuracy Cup India-2024, Day 3 update | धौलाधार पैराग्लाइडिंग में 70 पायलटों ने भरी उड़ान: महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम आई फर्स्ट, पुरुषों में स्पेन के डेविड पहले स्थान पर – Dharamshala News

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 के तीसरे दिन 70 पायलटों ने नरवाणा पैराग्लाइडिंग साइट के टेकआफ प्वाइंट से 4-4 उड़ान भरी। धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का आयोजन एडवेंचर स्पोटर्स फेडरेशन आफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा

.

डेविड कॉन्ट्रेरास लाज़ारो दूसरे स्थान पर

आज प्रतियोगिता के तीसरे दिन पैराग्लाइडर पायलट ने 4 बार टेक आफ साइट से उड़ान भरी और लैंडिंग स्थल पर बनाए गये गोले के अंदर बनाए गये मार्क पर उतरने की कोशिश की, जिसमें कुछ पायलट मार्क के नजदीक उतरे तो कुछ पायलट गोले के बाहर ही उतरे जिस पर उन्हें उसके अनुसार अंक दिये गये। टेक आफ साइट से उड़ कर लैंडिंग साइट पर बनाए गये गोले के बीच बनाए गये मार्क पर उतरने की टास्क को पूरा करने के आधार पर पुरूष वर्ग में स्पेन के डेविड कॉन्ट्रेरास लाज़ारो 27 अंक लेकर लगातार दूसरे दिन भी पहले स्थान पर, भारत के जिला चंबा के खजियार के अक्षय कुमार 78 अंक लेकर दूसरे व भारत के ही राम भगवान शिंदे 81 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

दूसरे स्थान पर भी रही भारत की महिला

महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर 385 अंक लेकर प्रथम, भारत की अलीशा कटोच 1167 लेकर दूसरे व जीन लोफ्लर 1564 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। भारत की सुनिधि जंबाल 1991 अंक लेकर तीसरे स्थान से फिसल कर चौथे स्थान पर रही।

टीम वर्ग में फ्लाई इन स्काई पहले दिन के विपरीत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और 415 अंक लेकर पहले स्थान पर, कजाकिस्तान की टीम 530 अंक लेकर दूसरे व आसाम राइफल टीम 862 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।

यहां देखें पैराग्लाइडिंग से जुड़ी तस्वीरें-

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *