Dharti Awaaz Tribal Village Utkarsh operated under the Fisheries Department under the chairmanship of Deputy Commissioner | उपायुक्त की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित धरती आवाज जनजातीय ग्राम उत्कर्ष – Simdega News


.

उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित धरती आवाज जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत विभिन्न योजनाओं के लिए लाभुकों के चयन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मत्स्य विकास से जुड़ी अनेक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें नया ग्रो आउट तालाब निर्माण, नए निर्मित तालाब में मिश्रित मत्स्य पालन हेतु इनपुट वितरण, बायोफ्लॉक पद्धति से मत्स्य पालन हेतु 25 टैंक तथा 7 टैंक का निर्माण, जलाशयों में केज अधिष्ठापन, आइस बॉक्स के साथ दो पहिए वाहन, साइकिल एवं तीन पहिए वाहन वितरण, मिनी फिश फीड मिल की स्थापना तथा मत्स्य कृषकों का दुर्घटना बीमा शामिल थे।जिला मत्स्य पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सभी योजनाओं के लिए पूर्व में योग्य लाभुकों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों की सावधानीपूर्वक जांच-पड़ताल एवं सत्यापन के उपरांत पात्र लाभुकों का चयन किया गया है। उपायुक्त ने चयनित लाभुकों की सूची की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी योग्य मत्स्य कृषक को योजना के लाभ से वंचित न किया जाए।बैठक में सामूहिक मत्स्य कृषक दुर्घटना बीमा पर विशेष जोर दिया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि कुल 8694 मत्स्य कृषकों का दुर्घटना बीमा कराया जाना है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि बैंक के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर बीमा की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि किसी अप्रत्याशित स्थिति में मत्स्य कृषकों एवं उनके परिवारों को सुरक्षा मिल सके।उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन क्षेत्र में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन न केवल ग्रामीणों की आय में वृद्धि करेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को भी बढ़ावा देगा। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन की निरंतर मॉनिटरिंग करें एवं आवश्यकता अनुसार सहायता उपलब्ध कराएं।बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा टोप्पो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *