Dharmshala Met CM Sukkhu Panchayat chowkidars demanded make permanent policy | पंचायत चौकीदारों ने की स्थाई पॉलिसी बनाने की मांग: धर्मशाला में CM से सुक्खू से मिले कर्मचारी, बोले- दिए जाए सभी वित्तीय लाभ – Kangra News

धर्मशाला विधानसभा के बाहर स्थाई पॉलिसी की मांग करते पंचायत चौकीदार

धर्मशाला के तपोवन में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान पंचायत चौकीदारों ने सरकार से उनके लिए पॉलिसी बनाने की मांग की है। हिमाचल प्रदेश पंचायत चौकीदार यूनियन के सदस्य आज इस बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला के तपोवन में मिले।

.

इस दौरान पंचायत चौकीदारों ने अपना मांग पत्र सीएम को सौंपा। इसमें मांग की गई कि अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह पंचायत चौकीदार के लिए भी नीति बनाई। पंचायत चौकीदारों का कहना था कि अन्य विभागों में भी इस तरह के कर्मचारियों के लिए नीति बनाई गई है।

धर्मशाला विधानसभा के बाहर स्थाई पॉलिसी की मांग करते पंचायत चौकीदार

धर्मशाला विधानसभा के बाहर स्थाई पॉलिसी की मांग करते पंचायत चौकीदार

पंचायत चौकीदारों ने रखी ये मांगें

शिक्षा विभाग में वाटर गार्डों के लिए भी नीति बनाकर उनको नियमित किया गया है। इसी तरह पंचायत चौकीदारों को भी नियमित किया जाए। इसके अलावा 12 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके पंचायत चौकीदार को दिहाड़ीदार बनाया जाए और सरकार द्वारा उनको सभी वित्तीय लाभ दिया जाए। 2003 से पहले नियुक्त पंचायत चौकीदारों को ओल्ड पेंशन के दायरे में लाया जाए।

अन्य कर्मचारियों की तरह पंचायत चौकीदारों का मानदेय समय पर जारी किया जाए और हर महीने की 5 तारीख से पहले इसको जारी करने के आदेश संबंधित विभाग को दिए जाएं। दस साल से कम की सेवाओं वाले पंचायत चौकीदारों को अन्य कर्मचारियों की तरह वेतन बढ़ोतरी दी जाए और अन्य कर्मचारियों की तरह अंशकालीन पंचायत चौकीदार घोषित किया जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *