Dharmendra’s first wife had found a match for Isha | प्रकाश कौर को थी हेमा की बेटियों की चिंता: ईशा देओल के लिए दूल्हा भी ढूंढा था, बायोग्राफी में धर्मेंद्र ने बताया था किस्सा

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की दोनों पत्नियों और दोनों परिवारों के रिश्तों को लेकर हमेशा अटकलें लगती रही हैं। कहा जाता है कि दोनों परिवारों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। हाल ही में उनकी प्रार्थना सभा में भी यही दूरी नजर आई, जहां उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और दोनों बेटियां शामिल नहीं हुईं।

लेकिन लेखक राजीव विजयकर की किताब ‘धर्मेन्द्र: नॉट जस्ट ए ही-मैन’ इस रिश्ते की एक बिल्कुल अलग तस्वीर पेश करती है।

किताब के अनुसार, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर न सिर्फ अपने चार बच्चों की परवाह करती थीं, बल्कि हेमा मालिनी की बेटियों की भी उतनी ही फिक्र रखती थीं।

प्रकाश कौर अपने चारों बच्चों के साथ।

प्रकाश कौर अपने चारों बच्चों के साथ।

राजीव ने धर्मेन्द्र:नॉट जस्ट ए ही-मैन में बताते हैं कि साल 2012 में ईशा की भरत तख्तानी से शादी से पहले प्रकाश अपनी सौतेली बेटी के लिए रिश्ता ढूंढने में भी लगी हुई थी।

विजय लिखते हैं- ‘हालांकि, आम आदमी को यह बात अटपटी लग सकती है, लेकिन यह पूरी तरह सच है। धर्मेंद्र ने एक बार मुझसे कहा था, प्रकाश भी ईशा के लिए एक अच्छे दूल्हे की तलाश में है।’

हालांकि, जब साल 2012 में ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी हुई तो धर्मेंद्र के अलावा परिवार से कोई भी हिस्सा नहीं बना था।

ईशा देओल ने अपनी मां की बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में प्रकाश कौर से मुलाकात का किस्सा शेयर किया था। ईशा अपने कजिन अभय देओल और उनके पिता अजीत देओल के बेहद करीब थीं। जब चाचा अजीत की तबीयत खराब हुई तो वो उनसे मिलने उनके घर गईं। वहां वो पहली बार प्रकाश कौर से मिलीं।

एक्ट्रेस ने बताया है- ‘मैंने उनके पैर छुए और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया।’ उसी किताब में ईशा ने ये भी बताया है कि जब वो चौथी क्लास में थी उन्हें पिता की पहली शादी के बारे में पता चला था।

वहीं, अपनी बायोग्राफी में हेमा भी प्रकाश के बारे में सम्मान से बात की है। उन्होंने कहा है- ‘हालांकि मैंने प्रकाश के बारे में कभी बात नहीं की, लेकिन मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। मेरी बेटियां भी धरम जी के परिवार का सम्मान करती हैं। दुनिया मेरे जीवन के बारे में विस्तार से जानना चाहती है, लेकिन यह किसी और का काम नहीं है। इससे किसी का कोई लेना-देना नहीं है।’

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *