Dharmendra said Bobby Deol won’t do Soldier after finding out he kills his father in the film | धर्मेंद्र ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म ‘सोल्जर’ की कहानी: बॉबी देओल को काम करने से रोका था, कहा था-‘पिता को मारने वाला रोल मेरा बेटा नहीं करेगा’

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

1998 में रिलीज हुई ‘सोल्जर’ बॉबी देओल के करियर के लिए एक अहम फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद बॉबी का करियर पटरी पर आ गया था क्योंकि उनकी पहली फिल्म ‘बरसात’ फ्लॉप हो गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘सोल्जर’ की कहानी सुनने के बाद धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके बेटे बॉबी इस फिल्म में काम करें।

फिल्म में बॉबी देओल के अलावा प्रीति जिंटा भी नजर आई थीं।

फिल्म में बॉबी देओल के अलावा प्रीति जिंटा भी नजर आई थीं।

हाल ही में ये बात फिल्म के डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने एक इंटरव्यू में शेयर की है। उन्होंने बताया, ‘बॉबी ने पूरे एक्साइटमेंट के साथ फिल्म साइन की थी लेकिन धरम जी ने हमें घर बुलाया और कहा-मेरा बेटा न्यूकमर है इसकी केवल एक फिल्म आई है। आप लोग ‘सोल्जर’ डायरेक्ट कर रहे हैं पर इसकी कहानी मैं सुनूंगा।’

फिल्म 'सोल्जर' में बॉबी देओल।

फिल्म ‘सोल्जर’ में बॉबी देओल।

धर्मेंद्र ने कहा-मेरा बेटा ये फिल्म नहीं करेगा

अब्बास मस्तान ने आगे बताया कि धरमजी ने थोड़ी स्क्रिप्ट सुनी और बॉबी को इसे करने से मना कर दिया। दरअसल, उन्हें इस बात से आपत्ति थी कि फिल्म में बॉबी का किरदार अपने पिता की हत्या कर देता है। बाद में अब्बास-मस्तान ने धरमजी को पूरी कहानी बताई और मनाया तो वो मान गए।

धर्मेंद्र को थी इस बात पर आपत्ति

पूरा किस्सा आगे बताते हुए अब्बास ने कहा, ‘फिल्म की कहानी में काफी ट्विस्ट और टर्न थे। जब धर्मेंद्र जी ने सुना कि बॉबी का किरदार अपने पिता को गोली मार देता है तो वो सीट से उठ खड़े हुए और कहा-मारने वाला रोल मेरा बेटा नहीं करेगा। जब हमने उन्हें कहा कि आप प्लीज पूरी कहानी सुन लीजिए, कहानी में अभी ट्विस्ट है। बाद में उन्होंने पूरी कहानी सुनी और कहा क्या बेहतरीन फिल्म बनेगी।’

‘सोल्जर’ 1998 में रिलीज हुई थी और ये सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। ये फिल्म बॉबी के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *