8 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र
- कॉपी लिंक
भारतीय सिनेमा के इतिहास में धर्मेंद्र को सबसे हैंडसम एक्टर माना जाता है। एक बार धर्मेंद्र को देखकर देव आनंद ने कहा था कि ऐसी शक्ल मेरी क्यों नहीं है? उनकी सेहत और चेहरे की चमक देखकर एक बार दिलीप कुमार ने भी कहा था कि वे अगले जन्म में धर्मेंद्र जैसी शख्सियत पाना चाहते हैं। धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव पर भी खुद को फिट रखे हुए हैं। उनका मानना है कि उम्र महज एक आंकड़ा होता है। वे श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के साथ रोमांटिक फिल्म करना चाहते थे।
8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र आज 89 साल के हो गए हैं। जन्मदिन पर दैनिक भास्कर ने उनके साथ काम कर चुके प्रोड्यूसर- डायरेक्टर के सी बोकाडिया और अशोक त्यागी से बात की।
फिल्मों में आने की प्रेरणा दिलीप कुमार से मिली
धर्मेंद्र इस बात का खुलासा कई बार कर चुके हैं कि फिल्मों में आने की प्रेरणा उन्हें दिलीप कुमार की फिल्में देख कर मिली। धर्मेंद्र जब दसवीं कक्षा में थे तब पहली बार दिलीप कुमार जी की फिल्म ‘शहीद’ देखी थी। इसके बाद उन्हें दिलीप कुमार की एक्टिंग स्किल्स से प्यार हो गया था।
आईने में देखकर सवाल करते, मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या?
धर्मेंद्र दिलीप कुमार को हमेशा से अपना खुदा, भाई और आदर्श मानते रहे हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार के बारे में प्यार भरे संदेश शेयर करते रहते हैं। धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था- मैं नौकरी करता था और साइकिल पर आता जाता था। जहां भी फिल्मों के पोस्टर्स लगे होते उसमें अपनी झलक देखता था। रातों-रात जागता और अनहोने ख्वाब देखता। सुबह उठकर आईने से ये सवाल किया करता था कि मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या?
धर्मेंद्र को जब दिलीप कुमार ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया, तो वे काफी भावुक हो गए थे।
दिलीप कुमार भी धर्मेंद्र की पर्सनालिटी के कायल थे
1997 में 42वें फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में धर्मेंद्र को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था। यह अवॉर्ड दिलीप कुमार ने खुद धर्मेंद्र को दिया था। दिलीप कुमार भी धर्मेंद्र की पर्सनालिटी के कायल थे। उन्होंने अवॉर्ड शो के दौरान कहा था- जब मैंने पहली बार धरम को देखा था तो देखते ही मेरे दिल में उमंग पैदा हुई, अल्लाह मुझे ऐसा ही बनाया होता तो क्या जाता?
देव आनंद भी चाहते थे धर्मेंद्र जैसी शक्ल
पहली बार जब देव आनंद ने धर्मेंद्र को देखा था, तो वे बोले थे कि हे भगवान तुमने ये शक्ल मुझे क्यों नहीं दी। इस बात का खुलासा डायरेक्टर अशोक त्यागी ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान किया। त्यागी ने कहा- जब मैं ‘रिटर्न ऑफ ज्वेलथीफ’ बना रहा था तो धरम जी को इस फिल्म में भी कास्ट किया। हालांकि फिल्म का शीर्षक देव आनंद जी की फिल्म ‘ज्वेलथीफ’ से लिया था इसलिए मैंने इसमें देव साहब को मेन रोल में कास्ट किया था।
धरम जी को पता था कि देव साहब का कैरेक्टर उनसे स्ट्रॉन्ग है फिर भी उन्होंने फिल्म की थी। इस फिल्म को बनाने में धरम जी ने बहुत सपोर्ट किया। इस फिल्म के लिए जब देव साहब से संपर्क किया था, तब देव साहब ने धरम जी से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया था।
दूर भीड़ में खड़े धर्मेंद्र पर पड़ी थी देव आनंद की नजर
अशोक त्यागी ने कहा- जब धरम जी मुंबई फिल्म फेयर कॉन्टेस्ट में भाग लेने आए थे, उस समय कॉन्टेस्ट में जितने लोग भाग लेने आए थे सबको शूटिंग दिखाने के लिए ले जाया गया। उस समय देव साहब की फिल्म की शूटिंग चल रही थी।
देव साहब ने बताया था कि धर्मेंद्र को दूर भीड़ में खड़े देखकर बोले थे कि हे भगवान तुमने मुझे ये शक्ल क्यों नहीं दी। इतना ही नहीं, देव साहब दूर खड़े धर्मेंद्र की पर्सनालिटी से इस कदर प्रभावित हुए कि उनको बुलाकर अपना लंच भी शेयर किया था। धरम जी ने मुझे बताया था कि पहली बार इंग्लिश टाइप का लंच बाक्स उन्होंने देखा था।
शूटिंग के दौरान देव साहब और धर्मेंद्र के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रहती थी
इत्तफाक देखिए, देव आनंद का असली नाम धरम देव आनंद है। देव साहब के प्रति धरम जी के मन में बहुत आदर सम्मान था। देव आनंद और धरम जी का बहुत ही रहस्यमयी रिश्ता था, लेकिन शूटिंग के दौरान प्रतिस्पर्धा भी थी। उस समय धरम जी बड़े स्टार बन चुके थे। उनके एक- एक डायलॉग लोगों की जुबान पर हैं। देव साहब का भी अपना एक अलग ही मुकाम रहा है।
जो डायरेक्टर कहानी ठीक से नहीं सुना सकता है वह फिल्म क्या बना पाएगा?
‘रिटर्न ऑफ ज्वेलथीफ’ से पहले मैंने धरम जी को लेकर ‘मेरा ईमान’ शुरू की थी। इस फिल्म में उनके आपोजिट स्मिता पाटिल थीं। 10 रील बनने के बाद फिल्म नहीं बन पाई क्योंकि स्मिता का निधन हो गया था।
धरम जी को इस फिल्म में साइन करने से पहले उनका एक इंटरव्यू मैगजीन में पढ़ा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि था कि जो डायरेक्टर कहानी ठीक से नहीं सुना सकता है वह फिल्म क्या बना पाएगा?
उस इंटरव्यू को पढ़ने के बाद मैंने 10 दिन तक रिहर्सल की थी। कहानी पूरी तरह से रट ली। जब धरम जी को कहानी सुनाई तो उन्होंने मेरी पीठ ठोंकी और मुझे आशीर्वाद दिया। आज बड़े आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि फिल्म की कहानी किसी भी बड़े अभिनेता को सुना सकता हूं।
उनके अंदर एक ग्रामीण व्यक्ति अभी भी जीवित है
इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने के बाद भी धरम जी के अंदर गांव का एक ग्रामीण व्यक्ति अभी भी जीवित है। इसीलिए उन्हें लोनावाला फार्म हाउस में रहने में ज्यादा मजा आता है। आज भी वो जमीन से जुड़े स्टार हैं, ऐसी क्वालिटी बहुत कम लोगों के अंदर मैंने देखी है। जिसके साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं, उनका ख्याल वह हमेशा रखते हैं।
चने खाकर बेंच पर सो जाते थे, कभी वह भी नसीब नहीं होता था
फिल्मों में आने के लिए धर्मेंद्र ने कड़ा संघर्ष किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र ने अभिनय कहीं से सीखा नहीं था। फिल्मफेयर की तरफ से आयोजित टैलेंट हंट प्रतियोगिता में धर्मेंद्र ने कई प्रतिभाशाली लोगों को पीछे छोड़कर जीत हासिल की। टैलेंट हंट जीतकर धर्मेंद्र मुंबई आ गए, लेकिन फिल्मों की राह आसान नहीं थी। फिल्म निर्माताओं के दफ्तर में चक्कर लगाने के लिए वे मीलों पैदल चलते थे ताकि पैसे बचा सकें और उससे कुछ खा सकें। कई बार वह चने खाकर बेंच पर सो जाते और कभी-कभी तो चना भी नसीब नहीं होता था।
पहली फिल्म में सिर्फ 51 रुपए मिले थे
धर्मेंद्र को फिल्मों में पहला मौका डायरेक्टर अर्जुन हिंगोरानी ने फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ में दिया था। 1960 में रिलीज इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र को सिर्फ 51 रुपए मिले थे। इस फिल्म के बाद भी धर्मेंद्र ने जितनी भी फिल्में अर्जुन हिंगोरानी के साथ कीं, सिर्फ नाममात्र ही पैसा लिया। हिंगोरानी परिवार का धर्मेंद्र ने ताउम्र एहसान माना, कभी भी उनसे पैसे की डिमांड नहीं की।
उम्र को महज एक नंबर मानते हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र अब तक 306 फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने एक्शन हीरो से लेकर रोमांटिक और हास्य किरदार भी निभाए हैं। धर्मेंद्र मानते हैं कि उम्र महज एक नंबर है। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के सी बोकाडिया ने कहा- धरम जी के साथ हमारा आपस में तालमेल इतना सही था कि अगर दो दिन पहले भी उनको शूटिंग के लिए अप्रोच करूं तो कभी भी लेन-देन की बात नहीं करते थे। उसके साथ आज भी बहुत अच्छे रिश्ते हैं। वह कहते थे कि हिंदुस्तान में एक्टर को 60 वर्ष की उम्र में बुड्ढा कर दिया जाता है। हॉलीवुड में 60-65 साल का एक्टर लव स्टोरी करता है।
श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के साथ रोमांटिक फिल्म करना चाह रहे थे
धरम जी ने मुझसे कहा था- मैं भी एक लव स्टोरी वाली फिल्म करने जा रहा हूं, जिसमें श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित की कास्टिंग है। उस लव स्टोरी फिल्म में हीरो बनकर आऊंगा। 25 साल के एक्टर जो घूमते हैं उनको बताऊंगा कि लव स्टोरी क्या होती है? वैसे भी लव स्टोरी में मेरा तजुर्बा बहुत ज्यादा है। वह फिल्म क्यों नहीं बन पाई, इसके बारे में अभी कुछ नहीं बता सकता हूं। धरम जी खुद को युवा समझते हैं। यही उनकी अच्छी सेहत का राज है।
धर्मेंद्र और मीना कुमारी की नजदीकियों से कमाल अमरोही नाराज रहते थे
डायरेक्टर ने धर्मेंद्र का मुंह काला करवा दिया था
धर्मेंद्र का हैंडसम दिखना कुछ लोगों को रास भी नहीं आया था। धर्मेंद्र और मीना कुमारी की नजदीकियों से मीना के पति कमाल अमरोही नाराज रहते थे। हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब कमाल और मीना अलग हो चुके थे, लेकिन दोनों में प्यार तो था ही, यही वजह थी कि वे एक-दूसरे के लिए काफी अहमियत रखते थे।
इधर धर्मेंद्र भी मीना को छोड़ आगे बढ़ गए थे, लेकिन धर्मेंद्र और मीना कुमारी की नजदीकियों की बात कमाल अमरोही नहीं भूले थे। जब उन्होंने धर्मेंद्र को लेकर फिल्म ‘रजिया सुल्तान’ बनाई तो एक सीन में धर्मेंद्र का मुंह काला करवा दिया। हालांकि फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया था कि इस सीन की फिल्म में कोई जरूरत नहीं थी। माना जाता है कि कमाल अमरोही ने धर्मेंद्र से मीना कुमारी को लेकर खुन्नस निकाली थी।
___________________________________________________________
बॉलीवुड से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें..
पीके में शिव के वेश में दिखे, ताने मिले:कभी टिकट बेचे; अचानक किस्मत पलटी, अक्षय-शाहरुख संग दिखे;
आमिर खान की फिल्म पीके के इस सीन पर विवाद हो गया था। भगवान शिव के वेश में दिखे कैरेक्टर को डर से भागते दिखाया गया था। यहां तक कि जो एक्टर शिव की वेशभूषा में था, उसे भी उल्टा-सीधा कहा गया था। पूरी खबर पढ़ें ..