Dharamshala Retired Bank Officer Duped Rs 1 Crore News Update | धर्मशाला में रिटायर्ड बैंक अधिकारी से 1 करोड़ की ठगी: स्टॉक ट्रेडिंग का झांसा दिया, वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर उड़ाए रुपए – Dharamshala News


धर्मशाला में एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगी के शिकार हो गए। जालसाजों ने वॉट्सऐप वॉयस कॉल के जरिए संपर्क किया। उन्होंने एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने के बाद अधिकारी को एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। पुलिस ने मंगलवार को

.

ठगों ने पहले सौदे में ही अधिकारी का विश्वास जीत लिया। अधिकारी ने 1 लाख रुपए का निवेश किया। ठगों ने उन्हें डेढ़ लाख रुपए का मुनाफा दिखाया। इसके बाद अधिकारी ने 14-15 और लेनदेन किए। इस तरह कुल 1 करोड़ रुपए गंवा दिए।

पैसे डूबने का एहसास होते ही अधिकारी ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने लोगों को सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर मिलने वाले ट्रेडिंग मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि जालसाज विशेषकर सेवानिवृत्त और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को निशाना बनाते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *