Dharamshala Mall Girl Molested News Update | धर्मशाला मॉल में युवती से छेड़छाड़: बोली- टॉर्चर और हैरेस करता, आरोपी चंडीगढ़ में करता है काम – Dharamshala News


धर्मशाला के मॉल में काम करने वाली युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। धर्मशाला पुलिस स्टेशन में शनिवार को शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि राम शर्मा नाम का युवक उसे हर दिन काम करते समय टॉर्चर और हैरेस करता है। यह मॉल के भीतर आकर प्रतिदिन परेशान क

.

मैं इस युवक से परेशान और निराश हो चुकी हूं। कभी-कभी मैं आत्महत्या करने की सोचती हूं। इससे पूर्व जब मैं चंडीगढ़ की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही थी वहां भी यह मुझे प्रताड़ित करता था। मेरे भाई को मेरी शादी के संबंध में पूछता है। धर्मशाला पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं राम शर्मा ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह चंडीगढ़ में काम करता है। धर्मशाला में मैं कैसे किसी युवती को तंग कर सकता हूं। मुझे नहीं मालूम लड़की ने मेरे खिलाफ शिकायत की है। मैं भी जानकारी एकत्रित कर रहा हूं। यह लड़की चंडीगढ़ में नौकरी करती थी। उस समय से मेरी दोस्ती इस लड़की से है। मैंने इस लड़की से 23 सितंबर को लास्ट टाइम मोबाइल चैट की थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *