अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला।
हिमाचल प्रदेश का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला, दिसंबर में एक और हाई-वोल्टेज मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला तीसरा टी-20 मैच यहां नई राई घास पर खेला जाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने
.
HPCA अधिकारियों के मुताबिक, अगले एक हफ्ते में पुरानी मिक्स घास पूरी तरह हटा दी जाएगी। इसके बाद राई घास का बीज डाला जाएगा, जिसे उगाने में 22 से 25 दिन लगेंगे। यह घास सर्दियों में तेजी से बढ़ती है और खेल के लिए बेहतरीन मानी जाती है, जिससे दिसंबर में होने वाले मैच के लिए एक शानदार आउटफील्ड तैयार हो जाएगी।
2019 में लगाया गया था सब-एयर सिस्टम करीब तीन साल पहले स्टेडियम की आउटफील्ड को पूरी तरह उखाड़कर एडवांस सब-एयर सिस्टम लगाया गया था। उस समय राई घास के साथ-साथ बरमूडा घास का बीज भी बोया गया था, लेकिन मिक्स घास के कारण मैदान में जगह-जगह खराब पैच बनने लगे थे। इसी वजह से अब HPCA ने आउटफील्ड को पूरी तरह से नई राई घास से तैयार करने का फैसला लिया है।
HPCA सचिव अवनीश परमार ने बताया कि स्टेडियम की आउटफील्ड से पुरानी घास हटाई जा रही है। नई राई घास का बीज जल्द डाला जाएगा। इससे दिसंबर में मैच से पहले एक बेहतरीन आउटफील्ड तैयार होगी। यह घास पहले भी सफलतापूर्वक इस्तेमाल की जा चुकी है।
14 दिसंबर को आमने-सामने होंगे भारत-साउथ अफ्रीका भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। मार्च 2024 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बाद लगभग 21 महीनों के बाद इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी का मौका मिलेगा। अब तक धर्मशाला में 11 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच हो चुके हैं, जिनमें से एक बारिश के कारण धुल गया था।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम की स्थापना 2003 में की थी, जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से करीब 1,457 मीटर (4,780 फीट) है। इसकी क्षमता लगभग 23,000 दर्शक है।
पहला अंतरराष्ट्रीय मैच: 2013 में भारत बनाम इंग्लैंड वनडे धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय मैच में अब तक 1 टेस्ट, 6 वनडे और 11 टी-20 मैच की मेजबानी कर चुका है। 2015 में यहां टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया था।