Dharamshala Himachal VHP 18 members team Prayagraj | हिमाचल से प्रयागराज जाएंगे विहिप के 18 सदस्य​​​​​​​: एक थैला और थाली देकर दी विदाई, महाकुंभ की सफलता के लिए किया हवन – Dharamshala News

प्रयागराज जाने वाले लोगों को कांगड़ा में थैला और थाली भेंट की गई

विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित चामुंडा नंदिकेश्वर सिद्ध पीठ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रांत की टोली को विदाई देकर सम्मानित किया। यह टोली प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 में भाग लेगी।

.

इस अवसर पर टोली में शामिल लोगों को एक थैला व थाली अभियान के तहत एक थाली और एक थैला भेंट किए गए। यह पहल स्वच्छ और ग्रीन महाकुंभ बनाने के उद्देश्य से की गई है। प्रांत महामंत्री (संगठन) प्रेम शंकर ने कहा कि महाकुंभ हिंदू समाज की आस्था का प्रतीक है, जहां सभी संप्रदायों के लोग संगम में डुबकी लगाकर समरसता का संदेश देते हैं। महाकुंभ में दुनियाभर से लोग प्रयागराज की पावन धरती पर आस्था की डुबकी लगाने और आध्यात्मिक शांति प्राप्त करने के लिए आते हैं।

कांगड़ा में कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता

कांगड़ा में कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता

पूजा अर्चना करते विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी

पूजा अर्चना करते विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी

हिमाचल की टोली में 18 सदस्य

इस टोली में हिमाचल प्रांत के 18 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं, जो 15 और 16 फरवरी को प्रयागराज कुंभ में अखिल भारतीय सामाजिक समरसता अभियान की बैठक में भाग लेंगे। कपड़े के थैले और थाली के उपयोग से प्लास्टिक और अन्य कचरे से बचाव होगा, जिससे स्वच्छता की मुहिम को बल मिलेगा। इससे पहले प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 की सफलता और विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ कर पूर्णाहुति डाली गई। जिसमें विश्व परिषद के प्रांत से एकत्रित सदस्यों ने भाग लिया।

पूजा अर्चना करते विश्व हिंदू परिषद के लोग

पूजा अर्चना करते विश्व हिंदू परिषद के लोग

हवन में आहुति डालते पदाधिकारी

हवन में आहुति डालते पदाधिकारी

यह लोग रहे उपस्थित

हिमाचल प्रांत के संरक्षक जितेंदर सोढ़ी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। महामंडलेश्वर रोजा सुमन राणा आनंद गिरी विशेष अतिथि, जबकि प्रांत महामंत्री (संगठन) प्रेम शंकर, प्रांत समरसता प्रमुख हरदीप, कांगड़ा जिला के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने अध्यक्षता की। प्रांत समरसता संयोजक इंजीनियर अजय कुमार, टोली के सदस्य अश्वनी गिल, समरोह सह संयोजिका रेखा राणा, जिला कांगड़ा अध्यक्ष राजिंदर बड़जातिया भी उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *