हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। डमटाल थाना क्षेत्र के भदरोया गांव में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी रजनी वाला उर्फ रज्जी के घर से 62.90 ग्राम हेरोइन
.
महिला एक शातिर अपराधी
एसपी अशोक रतन के अनुसार आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक रजनी एक शातिर अपराधी है और इससे पहले भी उस पर एक मामला दर्ज है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाया जा रहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
तस्करी में शामिल लोगों की तलाश
यह कार्रवाई शनिवार को की गई, जिसमें पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर महिला तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।