Dharamshala drug smuggler Property seized | धर्मशाला में नशा तस्कर की प्रॉपर्टी जब्त: हेरोइन के साथ पकडे़े गए थे पति-पत्नी, ड्रग्स बेचकर अर्जित की थी 16.33 लाख की संपत्ति – Dharamshala News

आराेपी महिला तस्कर, जिसकी प्रॉपर्टी जब्त की गई है

कांगडा की नूरपुर पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16.33 लाख रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई सक्षम प्राधिकारी, नई दिल्ली से 4 जून 2025 को मिली मंजूरी के बाद की गई। जब्त की गई संपत्ति रवि कुमार और उनकी पत्नी शिल्पा की है।

.

दोनों आरोपियों को पुलिस ने 16 अक्टूबर 2024 को 109.52 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी कंड़वाल में की गई नाकाबंदी के दौरान हुई। आरोपी आई-20 कार में सवार थे। दोनों कांगड़ा जिले के गांव झाझवा के रहने वाले हैं।

आरोपी तस्कर रवि कुमार

आरोपी तस्कर रवि कुमार

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने दोनों की चल और अचल संपत्तियों की वित्तीय जांच की। इसमें 16.33 लाख रुपए की अवैध संपत्ति का पता चला।

नूरपुर पुलिस ने 10 जून 2024 तक कुल 10 मामलों में नशा तस्करों की 17.88 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। पुलिस के अनुसार, कुछ और मामलों में जब्तीकरण की प्रक्रिया प्राधिकरण के पास विचाराधीन है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *