Dharamsala young girl died during paragliding | धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग के दौरान युवती की मौत: 60 फुट गहरी खाई में गिरी, गुजरात की रहने वाली, उड़ान भरते हुए पैराग्लाइडर नहीं खुले – Dharamshala News

लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला की लोकप्रिय इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर मंगलवार देर शाम एक हादसे में गुजरात की 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई, जबकि पायलट गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतका की पहचान भवसर खुशी (19) पुत्री जिग्नेश सहजानंद एवेन्यू नियर टोरेंट

.

घायल पायलट की पहचान मुनीष कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी ताहू चोला, धर्मशाला के रुप में हुई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना शाम 5:55 बजे की है और खुशी ने पैराग्लाइडिंग के लिए उड़ान भरी। खास बात यह है कि पैराग्लाइडिंग की अनुमति शाम 5 बजे तक ही थी। धर्मशाला पुलिस स्टेशन के एसएचओ नारायण के मुताबिक, उड़ान भरते समय पैराग्लाइडर के न खुलने के कारण युवती 60 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

धर्मशाला अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड

धर्मशाला अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड

अस्पताल पहुंची युवती की रिश्तेदार

अस्पताल पहुंची युवती की रिश्तेदार

पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद परिजन तुरंत खुशी को जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने परिजनों और पैराग्लाइडर पायलट के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही, हादसे की विस्तृत जांच के लिए पायलट से संबंधित जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *