नशा तस्करों के कब्जे से बरामद चरस
हिमाचल की कांगड़ा पुलिस ने धर्मशाला में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार की देर शाम धर्मशाला बस स्टैंड के पास सुधेड़ गांव में पुलिस ने एक कार से 1 किलो 58.5 ग्राम चरस बरामद की।
.
पकड़े गए आरोपियों में मंडी जिले के कटोला का जगदीश कुमार (30), कुल्लू जिले के पीज निवासी सुनील कुमार (24) और कुल्लू जिले के दुग्गीलग निवासी विशाल कुमार शामिल हैं। तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
कांगड़ा के एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार, आरोपियों को एचपी 58-7972 नंबर की कार से पकड़ा गया। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मिली जानकारी के आधार पर विस्तृत जांच जारी है। यह कार्रवाई क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।