Dhanteras 2025 Gold Investment Options; ETF Coin | Gold Mutual Fund | धनतेरस पर खरीद रहे सोना, 3 बातों का रखें ध्यान: 4 तरीकों से कर सकते हैं निवेश, अगले साल तक ₹1.60 लाख तक जाने की उम्मीद

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज, 18 अक्टूबर को धनतेरस है। इस दिन सोने में निवेश करना शुभ माना जाता है। फिलहाल, 24 कैरेट सोना ₹1.30 लाख प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले धनतेरस तक ये ₹1.60 लाख प्रति 10 ग्राम तक चढ़ सकता है। इस साल अब तक सोने ने 60% से ज्यादा रिटर्न दिया है।

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो ये अच्छा मौका हो सकता है।

आज धनतेरस पर सोने में निवेश के 4 आसान तरीके बता रहे हैं…

1. फिजिकल गोल्ड: बिस्किट-सिक्के चुनें, ज्वेलरी से बचें

फिजिकल गोल्ड मतलब सोने के बिस्किट, सिक्के या ज्वेलरी खरीदना। लेकिन ज्वेलरी खरीदने पर 10-20% मेकिंग चार्ज लग जाता है। ज्वेलरी में 24 कैरेट प्योर गोल्ड भी नहीं आता। इसलिए अगर गोल्ड में निवेश करना है तो बिस्किट या सिक्के खरीदना चाहिए।

2. गोल्ड ETF: शेयर बाजार जैसे आसान ट्रेडिंग

गोल्ड ETF में सोने को शेयर्स की तरह खरीद-बेच सकते हैं। ये NSE/BSE पर ट्रेड होते हैं। इसमें दाम मार्केट में चल रही सोने की कीमत के हिसाब से घटती-बढ़ती हैं। इसे खरीदने के लिए डिमैट अकाउंट होना जरूरी है। इसमें चोरी या शुद्धता की कोई चिंता नहीं करनी पड़ती।

3. पेमेंट ऐप्स: डिजिटल गोल्ड से ₹1 का भी इन्वेस्टमेंट

स्मार्टफोन यूजर्स पेटीएम, गूगलपे, फोनपे या अमेजन पे पर डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। ये 24 कैरेट प्योर गोल्ड होता है, जो MMTC-PAMP या सेफ गोल्ड जैसे सर्टिफाइड पार्टनर्स के पास स्टोर रहता है। इसमें मिनिमम 1 रुपए से भी निवेश किया जा सकता है।

4. गोल्ड म्यूचुअल फंड्स: SIP या लम्पसम में निवेश

इसमें फंड मैनेजर्स गोल्ड ETFs और गोल्ड से जुड़े स्टॉक्स में पैसा लगाते हैं। ये ETFs की तरह NSE या BSE पर ट्रेड नहीं होते। इसके लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ती। अन्य म्युचुअल फंड्स की तरह SIP या लम्पसम दोनों तरह से इसमें निवेश किया जा सकता है।

सोना खरीदने से पहले 3 बातों का ध्यान रखें…

1. सोने की शुद्धता चेक करें: कैरेट में इसे मापते हैं। 24k गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है, लेकिन इतना नरम होता है कि इससे जेवर नहीं बनते। 22K (91.6% प्योर) और 18K (75% प्योर) गोल्ड से जेवर बनते हैं।

असली गोल्ड ज्वेलरी के हर पीस पर BIS हॉलमार्क होता है, जो प्योरिटी की गारंटी देता है। ये सरकारी स्टैंडर्ड है, जो मिलावट से बचाता है। हॉलमार्क में जेवर की क्वालिटी और स्पेसिफिकेशंस लिखी होती हैं।

सोने की शुद्धता चेक करने के लिए कुछ आसान टेस्ट भी कर सकते हैं। नाइट्रिक एसिड टेस्टिंग को थोड़ा एडवांस्ड और रिलायबल माना जाता है। अगर इसकी किट नहीं है तो ज्वेलर्स के पास ये मिल जाती है।

टेस्ट के लिए सोने के आइटम पर छोटी खरोंच या फाइलिंग की जाती है ताकि अंदरूनी धातु तक पहुंच सकें, क्योंकि सतह पर प्लेटिंग रिजल्ट्स को छिपा सकती है। अब अम्ल की बूंद सोने पर डाली जाती है।

  • 24K सोने पर कोई रिएक्शन नहीं होता, क्योंकि सोना नाइट्रिक एसिड के प्रति निष्क्रिय होता है।
  • कम कैरेट वाले सोने पर बेस मेटल्स की वजह से हल्का रिएक्शन हो सकता है।
  • अगर सोना नकली है तो रिएक्शन दिखाई देगा, जो हरा या भूरा रंग पैदा करता है।

2. मेकिंग चार्ज कंपेयर करें: अलग-अलग ज्वेलर्स के रेट्स देखें, ओवरपे न करें। सिंपल पीस में कम और इंट्रिकेट डिजाइन्स में ज्यादा चार्ज लगता। कुछ ब्रांड्स जीरो मेकिंग चार्ज वाले ऑप्शन्स भी देते हैं।

3. करेंट गोल्ड रेट वेरिफाई करें: IBJA जैसी वेबसाइट से इस चेक कर सकते हैं। हालांकि ज्वैलर्स के पास मिलने वाला रेट थोड़ा ज्यादा हो सकता है। ये अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होता है।

बीते 5 साल में सोने ने दिया 200% रिटर्न

अक्टूबर 2020 में ₹41,000 प्रति 10 ग्राम था, जो आज 1.30 लाख रुपए पर पहुंच गया। यानी 5 साल में करीब 200% का रिटर्न दिया है। ग्लोबल टेंशन, महंगाई और फेड रेट कट्स ने इसे बूस्ट दिया है।

वहीं इस साल अब तक सोने की कीमत 54,700 रुपए बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,30,874 रुपए हो गया है। यानी, करीब 70% रिटर्न दिया है।

क्या सोने में निवेश का यह सही समय है?

  • ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के एमडी पंकज मठपाल ने कहा- एक साल में सोने ने 50% से ज्यादा रिटर्न दिया है। इसकी वजह ग्लोबल ट्रेड की अनिश्चितता और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी है। लेकिन अब निवेशकों को सोने में पैसा लगाते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए।
  • वेल्थ ग्लोबल के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने कहा- अभी सोना खरीदने की जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है। दिवाली के बाद सोने के दामों में करेक्शन आ सकता है। ये डिप मार्केट में एंटर करने का बेहतर मौका दे सकती है। तो दिवाली के बाद ही सोना खरीदना शुरू करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *