ढाका3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में आग लगने के बाद की फुटेज।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में आज आग लग गई। अभी तक हादसे की वजह पता नहीं चल सकी है।
आग इतनी तेज फैली कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को सभी उड़ाने तुरंत रोकनी पड़ीं। दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट चेंज कर कोलकाता भेज दिया गया।
फायर सर्विस ने बताया कि आग एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 के पास कार्गो विलेज में दोपहर 2:30 बजे के आसपास शुरू हुई। अभी तक किसी की जान नहीं गई है, लेकिन माल ढुलाई का बड़ा नुकसान होने की आशंका है।
काला धुआं इतना घना था कि आसपास के इलाकों में हवा खराब हो गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
आग लगने के बाद के 4 फोटोज

एयरपोर्ट का कार्गो एरिया में आग लगने के बाद वहां रखा जल गया।

अभी तक हादसे की वजह नहीं पता चल सकी है।

एयरपोर्ट एरिया में आग फैलने के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया।

आग लगते ही सभी फ्लाइट्स ऑपरेशन तुरंत रोक दिए गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन के 4 फोटोज

रेस्क्यू टीम आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए।

28 गाड़ियां आग बुझाने में इस्तेमाल हो रही हैं। जबकि 8 और गाड़ियां मदद के लिए आ रही हैं।

बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड की टीम भी रेस्क्यू के काम में जुटी हुई है।

अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है, नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
एयरपोर्ट आग से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए…
लाइव अपडेट्स
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
9 फ्लाइट्स दूसरे एयरपोर्ट पर भेजी गईं
ढाका एयरपोर्ट पर आगजनी की वजह से अब तक कुल 9 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट्स पर भेजना पड़ा है। इनमें से 8 प्लेन चटगांव एयरपोर्ट पर उतरे, और एक सिलहल एयरपोर्ट पर उतारा गया।
इनमें दो प्लेन ऐसे थे जो पहले चटगांव से ही ढाका जाने के लिए उड़े थे। बाकी छह प्लेन इंटरनेशनल थे, जिनमें एक बैंकॉक से और दूसरा मिडिल ईस्ट से आया था।
40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में आग लगने का वीडियो
51 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एयरपोर्ट के सभी विमान सुरक्षित
एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रवक्ता ने कि हमारे सारे हवाई जहाज ठीक-ठाक हैं। जब हमें पूरी बात पता चल जाएगी, तो हम आपको और बताएंगे।
55 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमानों की उड़ानों पर असर
बाटिक एयर की कुआलालंपुर जाने वाली और इंडिगो की मुंबई जाने वाली उड़ानें फिलहाल रनवे पर पर रुकी हुई हैं।
बैंकॉक से आई यूएस-बांग्ला और शारजाह से आई एयर अरेबिया की उड़ानों को ढाका के बजाय चटगांव में उतार दिया गया है।
इंडिगो की दिल्ली वाली उड़ान को कोलकाता भेज दिया गया है।
कैथे पैसिफिक की हांगकांग वाली उड़ान हवा में ही चक्कर काट रही है और अभी उतर नहीं पा रही है।
सैदपुर और चटगांव से आने वाली घरेलू उड़ानों को ढाका में उतारने के बजाय वापस चटगांव भेज दिया गया है।
11:13 AM18 अक्टूबर 2025
- कॉपी लिंक
फायर सर्विस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची
फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ताल्हा बिन जाशिम ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गईं है। इनमें बांग्लादेश फायर सर्विस, सिविल एविएशन अथॉरिटी, वायुसेना की दो फायर यूनिट्स और नौसेना की टीमें शामिल हैं।