.
रेलवे ए टाइप दुर्गा मंडप परिसर में मनाए जाने वाले 4 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन मूर्ति विसर्जन के साथ हो गया।
मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम पंडाल परिसर से गाजे-बाजे के साथ शुरू होकर भगवान गणेश के जयकारे लगाते सुवर्णरेखा नदी पहुंचा। जहां विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद भगवान गणेश की मूर्ति को विदाई दी। विसर्जन के पूर्व रेलवे कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं द्वारा गणेश भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना कर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर उनका अंतिम दर्शन कर उन्हें विदाई दी। पूरा माहौल गमगीन हो चला था। गणेश मूर्ति विसर्जन के पूर्व संध्या पर जमशेदपुर से आए प्रसिद्ध कलाकार दलजीत सिंह परवाना म्यूजिकल टीम के द्वारा जागरण का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से देवा हो देवा गणपति देवा की प्रस्तुति से की गई। इस कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।जिसमें लोगों को खुलकर नाचने झूमने का अवसर मिला।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के यू कांता राव,बीबी राव, राजेश्वर राव,डी रमना राव, राव बाला राव, बी रवि शेखर एन पवन कुमार,लोकेश राव समेत पूजा समिति के सभी सदस्यों की उल्लेखनीय भूमिका रही। पूजा के सफल संचालन पर समिति के अध्यक्ष यू कांता राव ने अपने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद व शुभकामनाएं भी दी।