Devoleena Bhattacharjee’s son turns 7 months old | देवोलीना भट्टाचार्जी का बेटा 7 महीने का हुआ: एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर जॉय को अपनी सबसे बड़ी यात्रा बताया

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया फेम’ एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति शाहनवाज शेख पिछले साल दिसंबर में माता-पिता बने थे।

हाल ही में जॉय के 7 महीने पूरे हुए हैं। इस मौके पर शुक्रवार को देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें वो गुवाहाटी की सड़कों पर बेटे को गोद में लिए घूमती नजर आईं।

पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा,

QuoteImage

7 महीने हो गए हैं, जैसे अपना दिल अपने शरीर के बाहर थामे रखा है… उन नन्ही उंगलियों का मेरी उंगली पकड़ना हो या बिना नींद की रातों में उसकी गोद में सिमट जाना, हर एक पल किसी जादू से कम नहीं रहा। तुमने मेरी दुनिया को एक नरम, खूबसूरत उथल-पुथल में बदल दिया है, जिससे मैं कभी निकलना नहीं चाहती।

QuoteImage

देवोलीना ने आगे लिखा,

QuoteImage

चलो साथ-साथ बड़े होते हैं एक हंसी, एक झप्पी, एक-एक नया कदम लेते हुए। तुम ही हो, मेरे छोटे से प्यार, मेरी सबसे बड़ी यात्रा।

QuoteImage

देवोलीना अक्सर बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले वो पति शाहनवाज और बेटे जॉय के साथ कामाख्या मंदिर भी गई थीं।

देवोलीना भट्टाचार्जी को शो साथ निभाना साथिया में गोपी के किरदार के लिए जाना जाता है।

देवोलीना भट्टाचार्जी को शो साथ निभाना साथिया में गोपी के किरदार के लिए जाना जाता है।

वहां की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था,

QuoteImage

शक्ति पीठ में आकर धन्य महसूस हुआ। आज का दिन कामाख्या मंदिर में बहुत पवित्र रहा जहां आस्था, मां बनना और प्यार, हर कदम पर साथ चलता है। भारत के सबसे शक्तिशाली मंदिरों में से एक मां कामाख्या को समर्पित इस जगह पर परिवार के साथ ये आध्यात्मिक पल पाकर दिल से शुक्रगुजार हूं।

QuoteImage

बीते महीने देवोलीना ने बेटे के पहले फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की थीं।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस और दिल दियां गल्लां जैसे टीवी शो में भी काम किया है।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस और दिल दियां गल्लां जैसे टीवी शो में भी काम किया है।

देवोलीना और शाहनवाज ने बेटे जॉय का जन्म 18 दिसंबर 2024 को हुआ था। एक्ट्रेस ने दिसंबर 2022 में शाहनवाज से शादी की थी। यह कोर्ट मैरिज थी, जो लोनावाला में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *