09:53 AM15 दिसम्बर 2024
- कॉपी लिंक
भाजपा के पास गृह, शिवसेना को हेल्थ और NCP को वित्त विभाग
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भाजपा ने गृह, राजस्व, हायर एजुकेशन, कानून, ऊर्जा, ग्रामीण विकास अपने पास रखना चाहती है। पार्टी ने शिवसेना को हेल्थ, शहरी विकास, सार्वजनिक कार्य, उद्योग ऑफर किया है। वहीं, NCP को वित्त, योजना, सहयोग, कृषि जैसे विभाग देने की पेशकश की है।
गृह और वित्त मंत्रालय को लेकर सहमति न बनने की वजह से कैबिनेट विस्तार में देरी हुई। डिप्टी CM एकनाथ शिंदे गृह और वित्त मंत्रालय पर दावा कर रहे थे, जबकि भाजपा गृह मंत्रालय किसी को नहीं देना चाहती थी।
वित्त मंत्रालय पर अजित पवार की NCP को दिया गया है। शिंदे सरकार में गृह मंत्रालय तब के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के पास था। इसलिए एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहते थे।