Despite US tariffs Indian exports will be higher than last year, Union Minister Piyush Goyal says, We will neither bow down nor ever appear weak  | US-टैरिफ के बावजूद भारतीय एक्सपोर्ट पिछले साल से ज्यादा होगा: यूनियन मिनिस्टर का दावा, बोले- हम न तो झुकेंगे और न ही कभी कमजोर दिखेंगे

  • Hindi News
  • Business
  • Despite US Tariffs Indian Exports Will Be Higher Than Last Year, Union Minister Piyush Goyal Says, We Will Neither Bow Down Nor Ever Appear Weak 

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में भारत का टोटल एक्सपोर्ट 72.71 लाख करोड़ रुपए के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। - Dainik Bhaskar

पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में भारत का टोटल एक्सपोर्ट 72.71 लाख करोड़ रुपए के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था।

यूनियन मिनिस्टर पीयूष गोयल ने दावा किया है कि अमेरिकी टैरिफ के बावजूद भारत का इस साल पिछले साल से ज्यादा एक्सपोर्ट होगा। दिल्ली में एक इवेंट में पीयूष गोयल ने यह बात कही है।

पीयूष गोयल ने कहा कि हमें अपना एक्सपोर्ट बास्केट और बड़ा करना होगा। ताकि किसी एक देश के एकतरफा फैसले का असर ना पड़े। उन्हें उम्मीद है कि GST रिफॉर्म से घरेलू डिमांड को भी बूस्ट मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक किसी सेक्टर ने टैरिफ को लेकर कोई रोना-धोना नहीं किया है।

एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय करेंगे

पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में भारत का टोटल एक्सपोर्ट 824.9 बिलियन डॉलर यानी 72.71 लाख करोड़ रुपए के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। गोयल ने कहा कि सरकार एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही कई उपाय लाएगी।

गोयल ने आगे कहा कि एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए यूरोपियन यूनियन के साथ FTA पर बातचीत जारी है। कतर, न्यूजीलैंड, पेरू और चिली के साथ भी जल्द ही डील हो जाएगी। फिलहाल US टैरिफ की वजह से खास चिंता की बात नहीं है।

हम न तो झुकेंगे और न ही कभी कमजोर दिखेंगे

मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मंत्री ने आगे कहा कि हम साथ मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे और नए बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाएंगे। गोयल ने कहा कि वे पूरे भरोसे के साथ कह सकते हैं कि इस साल भारत का एक्सपोर्ट पिछले साल से भी ज्यादा होगा।

FY25 में टोटल एक्सपोर्ट ₹72.71 लाख करोड़ रहा था

सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 1 लाख करोड़ डॉलर के एक्सपोर्ट का टारगेट रखा है। अभी तक के आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई 2025 में टोटल एक्सपोर्ट 68.25 बिलियन डॉलर यानी 6.01 लाख करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल के इसी महीने के 65.31 बिलियन डॉलर (5.75 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में भारत का टोटल एक्सपोर्ट 824.9 बिलियन डॉलर यानी 72.71 लाख करोड़ रुपए के ऑलटाइम हाई पर रहा था। यह 2023-24 के 778.1 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट की तुलना में 6.01% की ग्रोथ थी।

ये खबर भी पढ़ें…

भारतीय इकोनॉमी 7.8% से बढ़ी, ट्रम्प ने डेड कहा था: यह पिछली 5 तिमाही में सबसे ज्यादा, सर्विस-एग्रीकल्चर सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन से मिली ग्रोथ

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत की GDP ग्रोथ सालाना आधार पर 6.5% से बढ़कर 7.8% पर पहुंच गई है। ये पिछली 5 तिमाही में सबसे ज्यादा है। मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और एग्रीकल्चर सेक्टर के बेहतर परफॉर्मेंस की वजह से GDP में ये उछाल आया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *