Deputy Director’s car parked Ayodhya, challaned two Lucknow FIR Lodge | अयोध्या में खड़ी उपनिदेशक की कार,लखनऊ में दो बार चालान: महिला एवं बाल विकास विभाग में तैनात है पीड़ित; बिजनौर थाने में अज्ञात पर दर्ज किया केस – Lucknow News

अयोध्या मंडल के महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक ने उनकी कार की नंबर प्लेट बदल कर गाड़ी से घूमने वाले अज्ञात के खिलाफ बिजनौर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उन्हें घटना की जानकारी मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज आने पर हुई ।

.

बिजनौर में ओमेक्स सिटी में सर्वेश पांडेय रहते हैं। वह अयोध्या में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक पद पर कार्यरत हैं। सर्वेश पांडेय के मुताबिक उनकी कार मां उर्मिला के नाम पर पंजीकृत है।

बीते 26 जुलाई और 29 जुलाई को उनके मोबाइल पर कार के दो चालान कटने का मैसेज आया था। यह देख वह हतप्रभ रह गए। उनके मुताबिक 26 जुलाई को उनकी कार अयोध्या में थी। इस बात का प्रमाण लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पड़ने वाले टोल प्लाजा के सीसी कैमरें हैं। कैमरों में उनकी कार भी कैद हुई थी। जबकि 29 को कार उनके घर में खड़ी थी।

पीड़ित ने बताया कि चालान में जिस कार की फोटो भेजी गई उस पर एडवोकेट लिखा हुआ था। उस पर फास्ट टैग लगा हुआ था। साथ ही उक्त कार की फॉग लाइट का आकार लंबा था, जबकि उनकी गाड़ी की फॉग लाइट का आकार गोल है। इंस्पेक्टर बिजनौर के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

ट्रैफिक चालान के बारे में पढ़िए

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *