Deputy CM participated in Ganga Mahaarati | बेगूसराय में गंगा आरती में शामिल हुए डिप्टी सीएम: विजय कुमार सिन्हा ने कहा- बिहार के धार्मिक महोत्सव में नहीं बजेगा आर्केस्ट्रा – Begusarai News

डिप्टी सीएम का स्वागत करते आयोजन समिति

सिमरिया राजकीय कल्पवास मेला में गंगा तट पर कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आरती में न सिर्फ बड़ी संख्या में कल्पवासी और स्थानीय लोग शामिल हो रहे हैं, बल्कि जनप्रतिनिधियों के भी शामिल होने का सिलसिला लग

.

रविवार की देर शाम गंगा महाआरती में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए। उन्होंने सिमरिया गंगा घाट पहुंच कर पूजा-अर्चना किया। इसके बाद आरती में शुरू से अंतिम तक शामिल रहे। इस दौरान आयोजकों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सिमरिया महोत्सव आयोजित किए जाने की बात कही है।

पूजा करते डिप्टी सीएम

पूजा करते डिप्टी सीएम

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सिमरिया में आप लोगों का अपनत्व मिलता है, प्रेम और माधुर्यता से हम लोग खींचे चले जाते हैं। यहां सिमरिया महोत्सव की डिमांड की जा रही है। बेगूसराय के एडीएम और डीएम इसका प्रस्ताव यहां से भेजेंगे तो सिमरिया महोत्सव शानदार और जानदार तरीके से होगा। उन्होंने कहा कि सिमरिया महोत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक विरासत को भव्य स्वरूप दिया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते

कार्यक्रम को संबोधित करते

बिहार में जितने भी धार्मिक केन्द्र पर महोत्सव मनाया जाता है, सभी जगह निर्देश दिया गया है कि महोत्सव में अपने सांस्कृतिक विरासत की झलक नाटक या संगीत के रूप में होना चाहिए। कोई फूहड़पन और्केस्ट्रा या इस तरह के गीत अब नहीं चलेंगे। यह महोत्सव सांस्कृतिक विरासत आने वाली पीढ़ी को एहसास कराएगा। उसके रूप को दर्शाएगा। सिमरिया महोत्सव के लिए यहां के लोग जो तिथि तय करेंगे, जब करना चाहेंगे, उसमें हम सरकार से पूरा सहयोग कराएंगे।

इस अवसर पर डॉ. नलिनी रंजन सिंह, प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, राज किशोर सिंह, बेगूसराय नगर निगम के उप मेयर अनिता राय, बीआरके सिंह राजू, नीरज शांडिल्य, शुभम कुमार, दिनेश टिबड़ेवाल एवं पूर्व विधायक ललन कुंवर सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *