DEO-SP’s visit regarding assembly by-election | विधानसभा उपचुनाव को लेकर डीईओ-एसपी का दौरा: नांगल राजावतान ब्लॉक के पोलिंग बूथों का निरीक्षण, मतदान की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश – Dausa News


दौसा में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कलेक्टर-एसपी ने कई पोलिंग बूथ का दौरा किया।

दौसा में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने शुक्रवार को नांगल राजावतान ब्लॉक के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने रानीवास, लाड़ली का बास, बागपुरा, छारेड़ा, सिंगपुरा, कालीखांड, थूमड़

.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों से मतदान केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था, रोशनी, मतदाताओं के लिए पेयजल व्यवस्था, शौचालय एवं दिव्यांग वोटर्स के लिए रैम्प व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मतदान दिवस के लिए व्यवस्थाएं बेहतर हों ताकि मतदान दलों और मतदाताओं को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान डीईओ ने आम मतदाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि विधानसभा उप चुनाव में 13 नवम्बर को मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं।

एसपी रंजीता शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ नांगल राजावतान क्षेत्र में कानून व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और स्वतन्त्र, भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी नांगल राजावतान यशवंत मीना एवं पुलिस उपाधीक्षक चारुल गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *