स्कूल कि बिल्डिंग के नीचे चल रही जिम का दृश्य। भास्कर न्यूज | हिसार बरवाला एरिया में निजी स्कूल की बिल्डिंग के अंदर कंप्यूटर कोचिंग सेंटर भी चल रहा है। निजी स्कूल को पांचवीं कक्षा तक की मान्यता है और बिल्डिंग के बाहर पहली से 12वीं तक का बोर्ड लगा हुआ
.
बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर और जिम चल रहा था। विभाग की तरफ से स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश को लेकर हेड क्वार्टर को लिखा है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बरवाला एरिया में एक पांचवीं तक की मान्यता वाले स्कूल में संचालक द्वारा 12वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। इन विद्यार्थियों का दाखिला किसी अन्य स्कूलों में चल रहा है।
वहीं बिल्डिंग के बाहर 12वीं तक का बोर्ड लगा हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे तो बिल्डिंग में एक कोचिंग सेंटर और जिम चल रही थी। इतना ही नहीं कुछ लोग वहां पर बैठकर हुक्का भी पी रहे थे। शिक्षा विभाग ने नया सत्र शुरू होने के साथ निजी स्कूलों की मान्यता के बारे में रिकॉर्ड मांगा था।
विभाग को शिकायत मिल रही थी कि कई प्राइवेट स्कूल पांचवीं तक की मान्यता वाले हैं और इन स्कूलों में 12वीं तक के विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। छठी से 12वीं तक के जो विद्यार्थी इन स्कूलों में पढ़ रहे हैं उनका दाखिला मान्यता प्राप्त वाले स्कूलों में करवाया जाता है। विद्यार्थियों की कक्षाएं तो पांचवीं तक के मान्यता प्राप्त वाले स्कूल में लगती हैं। पहले भी एक स्कूल पर कार्रवाई हो चुकी है।