Dentists in private clinics will also give advice on quitting tobacco, said – Bokaro Civil Surgeon | राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम: निजी क्लीनिक के डेंटिस्ट भी देगें तम्बाकू छोडने का परामर्श, बोले – बोकारो सिविल सर्जन – Bokaro News


निजी क्लीनिक के डेंटिस्ट भी देगें तम्बाकू छोडने का परामर्श

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो के अन्तर्गत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण की अध्यक्षता में बोकारो जिला के सभी सरकारी-गैर सरकारी डेन्टल डॉक्टर का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में किया गया। तम्बाकू छोडने हेतु परामर्

.

प्रशिक्षण का शुभारंभ एवं सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद के द्वारा किया गया। साथ ही जिला नोडल पदाधिकारी एनओएचपी डॉ निकेत चौधरी ने प्रशिक्षण का उद्देश्य के बारे में बताया।

15 साल के बच्चे भी कर रहे तंबाकू का इस्तेमाल

सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद द्वारा सभी लोगो को बताया गया कि झारखंड में तम्बाकू का उपयोग 13 से 15 वर्ष के बच्चों के अन्दर काफी चलन में आ रहा है और बच्चों के अभिभावक भी इसके प्रति काफी सचेत हैं। परन्तु कोई भी अभिभावक आपसे सम्पर्क करते हैं तो हम सभी का दायित्व है कि उन बच्चों को तम्बाकू छोडने के बारे में परामर्शी सेवा उपलब्ध करायें साथ ही तम्बाकू छोडने हेतु सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे एन0आर0टी0 दवा की सुविधा का लाभ पहुंचाने में मदद करे। आप सभी से अनुरोध है कि उन सभी लागों को तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र से जोड़ें जो भी तम्बाकू छोडना चाहते हैं।

कई थेरेपी की दी जानकारी

प्रशिक्षण के दौरान जिला परामर्शी मो असलम के द्वारा निकोटीन रिप्लेस्मेन्ट थेरपी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साथ तम्बाकू छोडने व लाभार्थी के व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु परामर्श देने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के अन्त में डा0 निकेत चौधरी द्वारा सभी चिकित्सा पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में जो भी सुविधा उपलब्ध है उसका आप सभी ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाये और तम्बाकू मुक्ति बोकारो के सपने को साकार करें।

इस अवसर पर डा0 सेलिना टूडू डी0आर0सी0एच0ओ0 बोकारो, डा0 संजय कुमार, डा0 निकेत चौधरी, डा0 विकास कुमार0 गैर सरकारी संस्थान के चिकित्सा पदाधिकारी, जिला परामर्शी मो0 असलम, आरती कुमारी मिश्रा व छोटेलाल दास के साथ सभी चिकित्सक उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *