नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है। उत्तराखंड के चमोली में भारत के प्रथम गांव माणा के पास 18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित धार्मिक स्थल देवताल का पानी जमने लगा है। बद्रीनाथ में टेंपरेचर -11°C पहुंच गया है।
राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर समेत कई शहरों में हल्का कोहरा छाया रहा। हालांकि रात का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तक बढ़कर कई शहरों में सिंगल से डबल डिजिट में आ गया। पिछले 24 घंटे के दौरान हिल स्टेशन माउंट आबू 2 डिग्री सेल्सियस को छोड़कर सबसे ठंडा शहर सीकर के पास फतेहपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मध्यप्रदेश के शाजापुर में घना कोहरा छाया। विजिबिलिटी 100 मीटर तक ही रही। रात का पारा 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। हालांकि रविवार से मौसम बदलेगा, शीतलहर से राहत मिलेगी और न्यूनतम तापमान बढ़ेगा।


