Demonstration against academic chaos and problems in colleges | कॉलेजों में शैक्षणिक अराजकता एवं समस्याओं के खिलाफ किया प्रदर्शन – Darbhanga News


.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा द्वारा नगर सह मंत्री शिव सुंदर सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार, नामांकन शुल्क वृद्धि, परीक्षा परिणाम में व्यापक गडबड़ी, परिसर में मूलभूत समस्याओं जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर महारानी कल्याणी महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्रधानाचार्य के नाम मांगपत्र सौंपा गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ता विभिन्न मांगों से संबंधित नारेबाजी कर रहे थे। जिसमें जिले के सभी महाविद्यालय में मूलभूत सुविधा बहाल करना, कॉमन रूम की व्यवस्था करने, बेतहाशा नामांकन शुल्क वृद्धि को वापस लेना, अवैध वसूली पर रोक लगाने सहित परीक्षा परिणाम में हो रही गड़बड़ी को अविलंब रोक लगाने संबधित विषयों को लेकर नारेबाजी किए। इस अवसर पर जिला संयोजक वागीश झा ने कहा कि आए दिन विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित रिजल्ट में छात्र-छात्राओं को जानबूझकर पेंडिंग प्रमोटेड किया जाता है ताकि उनसे अवैध वसूली किया जा सके विश्वविद्यालय लूट का केंद्र बन गया है। वहीं, सेमेस्टर सिस्टम में जिस प्रकार से बेतहाशा नामांकन शुल्क की वृद्धि हुई है उससे गरीब छात्रों के ऊपर एक आर्थिक बोझ पड़ा है, विश्वविद्यालय इस पर पुनर्विचार कर अविलंब नामांकन शुल्क को कम करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *