Democratic Teachers Front Punjab protest infront of CM Bhagwant Mann Jalandhar House update | Jalandhar News | Jalandhar Cantt | Deep Nagar | जालंधर में डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट का प्रदर्शन आज: लंबित मांगो को लेकर CM आवास के बाहर करेंगे रोष मार्च, कई दिनों से जारी है संघर्ष – Jalandhar News


जालंधर कैंट स्थित सीएम आवास के बाहर ये प्रदर्शन होगा।

पंजाब के जालंधर में आज डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) अपनी मांगो को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के घर की ओर रोष मार्च निकालेंगे। पुरानी पेंशन की बहाली, पुराना वेतनमान व एसीपी योजना, ग्रामीण भत्ता एवं सीमा क्षेत्र भत्ता सहित काटे

.

पंजाब डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव सिंह द्वारा शनिवार को की गई मीटिंग में इसका फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने दो साल के कार्यकाल में शिक्षकों के मुद्दों को समय पर हल नहीं करने दिया। इसी को लेकर कर्मचारियों में रोष है। तभी 30 जून यानी के आज सुबह 11 शुरू किया जाएगा। जिले के नेताओं का एक बड़ा काफिला संगठन के झंडे के साथ मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर उनके नाम विरोध करेगा।

बता दे कि उक्त संस्था द्वारा पिछले काफी समय से अपनी मांगो को लेकर आवाज उठाई जा ही थी और कई दिनों से संस्था अपनी मांगो को लेकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन कोई भी जिम्मेदार बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। आश्वासन की घुट्टी पिलाकर कर्मचारियों को ठगा जाता। वास्तविकता देखी जाए तो जमीनी स्तर पर उनके हित में कुछ भी काम नहीं हो पाता। जिसके चलते आज वह सीएम मान के घर के बाहर रोष मार्च करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *