कटिहार के फलका में एक दुकानदार को देसी कट्टा का भय दिखाकर रंगदारी मांगने के मामले में एक अपराधी को देसी कट्टा एवं 23 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। कोढ़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 27 अगस्त की रात 10 बजे फलका थाना अ
.
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष फलका अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से रंगदारी की मांग करने वाले एक व्यक्ति को उसके पास से 18 जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। उसका एक अन्य साथी देसी कट्टा लेकर भागने में सफल रहा। पकड़े व्यक्ति से नाम पूछने पर उसने अपना नाम मसूद आलम फूलडोभी मुस्लिम टोला थाना फलका का निवासी बताया।
मसूद आलम को फलका थाना लाया गया और गहन पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर कर लिया वही उसने अपने घर में हथियार और गोली रखने की भी बात बताई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी करते हुए उसके घर से एक देसी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद कर लिया ।
पुलिस द्वारा कल एक देसी कट्टा एवं 23 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं पुलिस एक अन्य भागने वाले अपराध कमी की तलाश में जुड़ गई है।