Demand to stop pouring dirty water into the minor | गंदा पानी माइनर में डालने से रोकने की मांग: ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मुलाकात, पाइपलाइन बिछाने का चल रहा काम – Hanumangarh News


रणजीतपुरा माइनर में सेम और जोहड़ का गंदा पानी डालने के लिए बिछाई जा रही पाइपलाइन का कार्य रुकवाकर गंदा पानी डालने से रोकने की मांग ग्रामीणों ने की है।

हनुमानगढ़ के ग्राम पंचायत मोहन मगरिया की ओर से रणजीतपुरा माइनर में सेम और जोहड़ का गंदा पानी डालने के लिए बिछाई जा रही पाइपलाइन का कार्य रुकवाकर गंदा पानी डालने से रोकने की मांग ग्रामीणों ने की है। इस मामले में ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर क

.

ग्रामीणों ने बताया कि रणजीतपुरा माइनर नौरंगदेसर वितरिका की शाखा है, जो मोहन मगरिया गांव से निकलती है। मोहन मगरिया ग्राम पंचायत की ओर से खेतों में खड़ा सेम का गंदा पानी और गांव के जोहड़ का गंदा पानी पाइपलाइन बिछाकर रणजीतपुरा माइनर में डालने की योजना है। इस योजना के तहत चक 7 आरपी मोघा के पास और पीछे 2 जगह नहर की पटरी तक ग्राम पंचायत मोहन मगरिया की ओर से पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। रणजीतपुरा माइनर से रणजीतपुरा के दो वाटर वर्क्स में पानी सप्लाई होती है और आगे करीब 100 ढाणियों में पेयजल के लिए डिग्गियों को भरा जाता है। अगर इस पाइपलाइन के जरिए सेम और जोहड़ का गंदा पानी रणजीतपुरा माइनर में डाला जाता है, तो रणजीतपुरा के ग्रामीणों और पशुधन के बीमारियों से ग्रसित होने की संभावना है।

ग्रामीणों के अनुसार मोहनमगरिया ग्राम पंचायत की ओर से सेम और जोहड़ का गंदा पानी सिंचाई विभाग और किसी अन्य विभाग और ग्राम पंचायत रणजीतपुरा की परमिशन के बिना रणजीतपुरा माइनर में डालने की योजना है। इसके लिए मोहन मगरिया ग्राम पंचायत की ओर से नहर तक पाइपें बिछाई जा चुकी हैं। पानी नहर में डालना शेष है। अगर इस प्रकार गंदा पानी नहर में डाला गया तो रणजीतपुरा और आस पास की ढाणियों के हजारों लोगों और पशुओं में महामारी फैलने की संभावना रहेगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि मोहन मगरिया ग्राम पंचायत को रणजीतपुरा माइनर में सेम और जोहड़ के गंदे पानी को डालने से रोका जाए। इस मौके पर कृष्णलाल, बलराम, साहबराम, ख्यालीराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *