स्कूटी मिलने से वंचित छात्राएं सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गईं।
वीर बाला काली बाई और देवनारायण स्कूटी वितरण योजना में वर्ष 2022-23 में वंचित छात्राएं सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गईं। छात्राओं ने कहा कि उनके बाद की छात्राओं को स्कूटी मिल गई, लेकिन उनकी स्कूटी कहां है। इसे लेकर एक दिन पहले ही टीएडी मं
.
बीपीवीएम के बैनर तले स्कूल और कॉलेज की छात्राएं सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचीं। छात्राएं वर्ष 2022-23 में स्कूटी वितरण योजना के तहत स्कूटी नहीं मिलने पर आक्रोश जताया। छात्राओं ने कहा कि वीर बाला काली बाई और देवनारायण स्कूटी वितरण योजना में 2022-23 की कुछ छात्राओं को ही स्कूटी मिली है। कई पात्र छात्राएं वंचित रह गई, जबकि इसके बाद इस साल की छात्राओं को स्कूटी दे दी गई है। वंचित छात्राएं स्कूटी दिलाने की मांग कर रही हैं। वहीं एक दिन पहले ही टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने 2022-23 की वंचित छात्राओं को स्कूटी नहीं मिलने के सवाल पर कहा था कि ये गड्ढा कांग्रेस सरकार के समय का है, लेकिन हम सभी छात्राओं को स्कूटी देने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भी स्कूटी की मांग रखी।