नर्सिंग ऑफिसर भर्ती-2023 में पदों की वृद्धि करने की मांग को लेकर राजस्थान नर्सेज़ संयुक्त संघर्ष समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति झालावाड़ की औऱ से बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नर्सिंग ऑफिसर भर्ती-2023 में पदों की वृद्धि करने और एसआरजी अस्पताल एव मेडिकल कॉलेज में स्थायी नर्सिंग ऑफिसर के पदों का सृजन करने की मांग
.
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के संरक्षक और जिलाध्यक्ष कर्मचारी महासंघ एकीकृत राधेश्याम पाटीदार, सलाहकार अरुण श्रृंगी, जिला संयोजक ललित गुर्जर, जिलाध्यक्ष मनोज मीणा, मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष लोकेश मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती-2023 को पूर्ण करते हुए अंतिम चयन सूची जारी की है, इसके लिए संघटन ह्रदय से आभार व्यक्त करता है, लेकिन अभी भी कुछ नर्सेज ऐसे है, जिनका पिछले कई वर्षों से संविदा पर कार्य करने के बाद भी अंतिम चयन नही हो पाया है। ऐसे में उन्हें इस भर्ती में पदों की वृद्धि करके उनको अवसर देने की आवश्यकता है।
संगठन पदाधिकारी प्रवीण मीणा, राकेश वर्मा, हीरालाल लोधा और प्रेम शंकर मीणा ने बताया की राज्य की चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करके आमजन को सहज सुलभ चिकित्सा मुहैया कराने के लिए जिले के सबसे बड़े एसआरजी अस्पताल एव मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में राजकीय स्थाई नर्सिंग ऑफिसर के पदों के सृजन की मांग सालों से लंबित है।
संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि वर्तमान में एसआरजी अस्पताल में लगभग 1100 बेड स्वीकृत है, जो हमेशा मरीजों से भरे रहते है, लेकिन कार्यभार के अनुपात में मात्र 77 राजकीय पद स्वीकृत है, जबकि नियमानुसार लगभग 400 नियमित नर्सिंग ऑफिसर के पदों को स्वीकृत करने की आवश्यकता है। नर्सिंग ऑफिसर भर्ती-2023 की अंतिम पदस्थापन सूची आने से पहले सभी पद स्वीकृति को पूर्ण करना आवश्यक है, ताकि जिले में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर और पिछले कई वर्षों से गृह जिले से कई किमी दूर सेवाएं दे रहे नर्सिंग ऑफिसर को इसका लाभ मिल सके। कर्मचारियों ने बताया की यदि शीघ्र ऐसा नही होता है, तो मांगों के समर्थन में विरोध की आगामी रणनीति तय की जाएगी।