प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर रायपुर जिला अधिवक्ता संघ ने शनिवार को विधि मंत्री अरुण साव से मुलाकात की । एडवोकेट संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रदेश में जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मा
.
साथ ही राजधानी रायपुर के जिला अधिवक्ता संघ में लगभग 4100 पंजीकृत वकीलों को बैठने की समस्या को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बिल्डिंग निर्माण करने के लिए भी आर्थिक सहयोग मांगा। तिवारी ने बताया कि विधि मंत्री अरुण साव ने मुलाकात के दौरान मंत्री ने मांगों को पूरा करने लिए आश्वासन दिया है।
पिछली सरकार ने बना था बिल
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि देशभर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध लगातार अपराध बढ़े हैं जिसे ध्यान में रखते हुए अनेक राज्यों ने अधिवक्ता सुरक्षा बिल लागू भी किया है । छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में अधिवक्ता सुरक्षा बिल बनाया जा चुका है । लेकिन वह बिल किसी कारण से विधानसभा के पटल पर नहीं रखा जा सका । वर्तमान लगातार अधिवक्ताओं के साथ आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है ऐसे में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू करने से प्रदेश के लगभग 35000 से भी अधिक अधिवक्ता को लाभ होगा।
ये रहे मौैजूद
विधि मंत्री अरुण साव से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता हितेंद्र अधिवक्ता, उपाध्यक्ष अधिवक्ता किशोर ताम्रकार, महिला सचिव अधिवक्ता गायत्री साहू, कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता सागर पांडे , अंकित फूलझले सावित्री नायक उपस्थित रहे।