.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड(पीएसईबी) द्वारा कंपार्टमेंट के फॉर्म को छुट्टियों के दौरान जारी करने और सर्टिफिकेट के लिए फिर से फीस लिए जाने को लेकर रोष चल रहा है। बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट के पेपर के लिए बिना लेट फीस के 17 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक की तारीख जारी की गई और उसके बाद फीस भरने पर 1000 रुपये की लेट फीस का ऐलान किया गया है।
इसमें भी 18 अक्टूबर तक साइट नहीं चली और 19-23 तक के दिन त्योहारों की छुट्टियों में निकल गए। इस संबंध में स्कूल संचालकों का कहना है कि छुट्टियों के दौरान शेड्यूल जारी किया गया। कई स्टूडेंट्स को शेड्यूल की जानकारी नहीं मिली। ऐसे में उनके पास सिर्फ दो ही दिन यानि 24 और 25 को ही फॉर्म भरने का समय मिला। लेकिन दो दिन में फॉर्म भर पाना संभव नहीं था।
ऐसे में कई स्टूडेंट्स फॉर्म नहीं भर सके हैं। स्कूल संघ पंजाब के महासचिव भुवनेश भट्ट ने बताया कि बोर्ड द्वारा परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स से अब तीसरी बार सर्टिफिकेट की फीस ली जा रही है। बोर्ड द्वारा पहले मार्च में हुए फाइनल एग्जाम के दौरान, फिर जुलाई में हुए कंपार्टमेंट एग्जाम और अब दूसरे कंपार्टमेंट के पेपर के दौरान फीस ली जा रही है।
जबकि बोर्ड द्वारा फेल होने वाले स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता। उन्हें ऑनलाइन ही रिजल्ट देखने को मिलता है। ऐसे में यह नियम सही नहीं है। संघ द्वारा परीक्षा के लिए लेट फीस के बिना फॉर्म जमा करवाने की आखिरी तारीख 15 दिन बढ़ाने की मांग की।
