Demand raised to celebrate Diwali in AMU | AMU में दीवाली मनाने की उठी मांग: एलएलबी छात्र ने मांगी अनुमति, इससे पहले होली मनाने की मांग पर गरामई थी राजनीति – Aligarh News


एएमयू में दीवाली मनाने के लिए छात्र ने इंतजामिया को मांग पत्र दिया है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दीवाली मनाने और कैंपस के अंदर दीपक जलाने की मांग की गई है। एएमयू के एलएलबी के छात्र अखिल कौशल ने वाइस चांसलर के नाम पत्र देकर NRSC क्लब में दीवाली उत्सव मनाने की मांग की है। जिसके बाद एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

.

एलएलबी छात्र ने गुरुवार को एएमयू के अधिकारियों से मिलकर उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा और कहा कि हिंदू छात्रों को 18 अक्टूबर को दीपोत्सव मनाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि लगभग 100 छात्र कैंपस के अंदर दीवाली का त्योहार मनाएंगे और दिए जलाएंगे। जिससे कि वह अपना त्योहार मना सकें।

शाम 6 बजे के बाद जलाए जाएंगे दिए

छात्र अखिल कौशल ने NRSC क्लब के अंदर 18 अक्टूबर को शाम 6 बजे के बाद दिए जलाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि एएमयू के अंदर हजारों हिंदू छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन इसमें कई छात्र ऐसे हैं, जो छुट्‌टी पर घर नहीं जा पाते हैं और अलीगढ़ में ही रहते हैं।

ऐसे 100 से ज्यादा छात्र हैं, जो इस बार भी दीवाली पर घर नहीं जाएंगे। इसलिए इन सभी छात्रों को एएमयू कैंपस के अंदर दीवाली मनाने और दिए जलाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने एनआरएससी क्लब के डायरेक्टर को अपना ज्ञापन दिया है, जिसके बाद उन्होंने इसे उच्च अधिकारियों को भेज दिया है।

होली खेलने की मांग पर हुआ था विवाद

छात्र अखिल कौशल ने इससे पहले कैंपस के अंदर होली खेलने की अनुमति मांगी थी। जिसे इंतजामिया ने नई प्रथा कहते हुए अनुमति देने से मना कर दिया था। जिसके बाद इस मामले में राजनीति गरमाने लगी थी और देश भर के राजनेता इसमें अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे थे।

अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने इस मामले में कहा था कि अगर किसी छात्र को होली खेलने रोका गया तो उसे दुनिया से विदा कर दिया जाएगा। लेकिन बाद में छात्रों को एनआरएससी क्लब में होली खेलने की अनुमति दी गई थी। जिसके बाद छात्रों ने सुरक्षा के बीच होली खेली थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *