Delta Air Lines CRJ Plane Crash at Toronto Pearson Airport, Canada | कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश: 8 घायल, लैंडिंग के दौरान पलटा; तकनीकी खराबी बनी वजह


टोरंटो9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कनाडा के टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयर लाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 8 लोग घायल हो गए ।

विमान मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लैप एक्ट्यूएटर फेलियर की वजह से विमान अचानक पलट गया।

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें मलबे से काला धुआं उठता दिखा। फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर पैसेंजर की मदद कर रही है।

यह विमान मित्सुबिशी CRJ900 था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर N932XJ है। यह 15.6 साल पुराना विमान था और 2013 से डेल्टा कनेक्शन के बेड़े में शामिल था।

हादसे के बाद की तस्वीरें…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान लैंडिग के दौरान अचानक पलट गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान लैंडिग के दौरान अचानक पलट गया।

विमान की लैंडिंग के दौरान फ्लैप एक्ट्यूएटर फेलियर हो गया था।

विमान की लैंडिंग के दौरान फ्लैप एक्ट्यूएटर फेलियर हो गया था।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाते हुए।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाते हुए।

स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर हादसे के सही कारणों की जांच कर रही है।

स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर हादसे के सही कारणों की जांच कर रही है।

2 हफ्ते के अंदर 3 प्लेन क्रैश…

1 फरवरी: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में प्लेन क्रैश, 6 की मौत

एक कार के डैशकैम पर प्लेन क्रैश रिकॉर्ड हो गया। विमान के गिरने के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ और आग लग गई।

एक कार के डैशकैम पर प्लेन क्रैश रिकॉर्ड हो गया। विमान के गिरने के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ और आग लग गई।

अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया में 1 फरवरी को एक छोटा मेडिकल विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 6 लोग मारे गए थे। विमान में सवार सभी लोग मेक्सिको के थे।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक लियरजेट 55 नाम के इस विमान ने शाम 6:30 (स्थानीय समय) पर नॉर्थ-ईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। महज 30 सेकेंड बाद 6.4 किलोमीटर (4 मील) दूर जाकर यह क्रैश हो गया।

विमान कंपनी जेट रेस्क्यू के प्रवक्ता शाई गोल्ड ने बताया था कि बच्चे को फिलाडेल्फिया में इलाज के बाद घर ले जाया जा रहा था। अभी तक हादसे की वजह सामने नहीं आई है।

29 जनवरी: अमेरिका में प्लेन-हेलिकॉप्टर क्रैश, सभी 67 की मौत

प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 64 और हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे।

प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 64 और हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे।

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में 29 जनवरी को यात्री विमान और हेलिकॉप्टर में हुई टक्कर में सभी 67 लोगों की मौत हो गई थी। क्रैश के बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए थे।

प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 64 और हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। हादसे के बाद अमेरिकी एयरलाइंस का प्लेन पोटोमैक नदी में तीन टुकड़ों में पड़ा मिला। प्लेन और हेलिकॉप्टर दोनों के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR या ब्लैक बॉक्स) मिले।

घटना रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुई। हादसा US एयरलाइन्स के CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट और सेना के ब्लैक हॉक (H-60) हेलिकॉप्टर के बीच हुआ था। अमेरिकन एयरलाइन्स का जेट कंसास राज्य से वॉशिंगटन आ रहा था।

—————————————

प्लेन हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, 179 पैसेंजर्स की मौत:लैंडिंग के दौरान पहिए नहीं खुले, एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट; पक्षी टकराने का अलर्ट मिला था

साउथ कोरिया में पिछले महीने मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर का विमान क्रैश हो गया था। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग थे। इस हादसे में 179 लोग मारे गए थे, जबकि रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को जिंदा बचा लिया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *