- Hindi News
- National
- Delhi Vidhan Sabha 2025 LIVE Update; Rekha Gupta CAG Report | Atishi Marlena BJP AAP MLA
नई दिल्ली31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बजट सेशन के बीच प्रश्नकाल 24, 26, 27 और 28 मार्च को होगा। (फाइल फोटो)
दिल्ली की 8वीं विधानसभा का बजट सेशन सोमवार 24 मार्च से शुरू हो रहा है। यह सेशन 28 मार्च तक चलेगा। इस दौरान CAG रिपोर्ट और महिला समृद्धि योजना को लेकर तीखी बहस हो सकती है। साथ ही कई अहम वित्तीय और नीतिगत फैसले लिए जाएंगे।
दिल्ली की भाजपा सरकार का पहला बजट 25 मार्च को पेश किया जाएगा। इसमें पिछली सरकार की पुरानी योजनाओं का बजट बढ़ाया जा सकता है। वहीं संकल्प पत्र में किए वादे के अनुसार विकास कार्यों के लिए धन आवंटन की घोषणा भी संभव है।
पहले दिन ही CAG रिपोर्ट पेश होगी
बजट सेशन के दौरान दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) से जुड़ी कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। यह तीसरी CAG रिपोर्ट होगी, जो इस सेशन में पेश होगी।

26 साल बाद दिल्ली में BJP का पहला बजट
दिल्ली की बीजेपी सरकार 26 साल बाद 25 मार्च को पहला बजट पेश करेगी। इसके बाद, 26 मार्च को बजट पर विस्तार से चर्चा होगी। सभी विधायक सरकार की योजनाओं और नीतियों का पर अपनी राय और प्रतिक्रिया विधानसभा में साझा करेंगे। 27 मार्च को विधानसभा में बजट पर बहस के बाद मतदान होगा।
28 मार्च को प्राइवेट बिल पर चर्चा
दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन 28 मार्च को प्राइवेट बिल और प्रस्तावों पर चर्चा होगी। यह दिन उन मुद्दों के लिए निर्धारित किया गया है, जो सरकार के मुख्य एजेंडे में शामिल नहीं हैं, लेकिन विधायकों के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रश्नकाल 24, 26, 27 और 28 मार्च को होगा, जिसमें मंत्री अलग-अलग विभागों से जुड़े सवालों के जवाब देंगे।
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता की अपील-

सभी सदस्य प्रश्न, प्रस्ताव और विशेष उल्लेख के लिए तय नियमों का पालन करें। सेशन को व्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए यह जरूरी है।
दिल्ली सरकार की पिछली 2 CAG रिपोर्ट
- CM रेखा गुप्ता ने 25 फरवरी को सदन में दिल्ली शराब नीति पर पहली CAG रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में AAP की गलत शराब नीति की वजह से 2002 करोड़ रुपए नुकसान की बात सामने आई थी। पूरी खबर पढ़ें…
- 28 फरवरी को हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़ी CAG रिपोर्ट पेश की गई थी। 7 पन्नों की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है। नर्स और डॉक्टर्स की संख्या पर्याप्त नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…
गरीब महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना लॉन्च
दिल्ली सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला समृद्धि योजना लॉन्च कर दी। इसमें BPL (गरीबी) परिवार की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। इसको लेकर बजट सेशन में विशेष घोषणा हो सकती है। फिलहाल दिल्ली में 72 लाख महिला मतदाता हैं। अनुमान है कि करीब 20 लाख महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा।
AAP का आरोप- बीजेपी विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही
बजट सेशन से पहले AAP का आरोप है कि बीजेपी विधानसभा में विपक्षी विधायकों को दबाने की कोशिश कर रही है। आतिशी ने कहा कि पिछले सत्र में बीजेपी ने AAP विधायकों को जनता के मुद्दे उठाने पर निलंबित कर दिया, जबकि अपने विधायकों को बचाती रही। इस बार हम इस तानाशाही रवैये के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।
*****************************
दिल्ली से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
AAP ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया:गोपाल राय की जगह लेंगे; मनीष सिसोदिया पंजाब के प्रभारी नियुक्त

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने पार्टी में बड़े बदलाव किए। पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। शुक्रवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर पार्टी के राजनीतिक मामलों की कमेटी PAC की बैठक हुई, जिसमें ये फैसला लिया गया। पूरी खबर पढ़ें…