Delhi Police Panchkula Kothi Raid- Financier Ranbir Rana gun shot, inspector hostage. Haryana News | दिल्ली पुलिस ने पंचकूला में फाइनेंसर को मारी गोली: राणा को गिरफ्तार करने आयी थी; इंस्पेक्टर को बनाया बंधक, सिर में डंडे से अटैक – Panchkula News

पुलिस की गोली लगने से घायल रणबीर राणा को अस्पताल लाते हुए पुलिस।

हरियाणा के पंचकूला में सोमवार सुबह सेक्टर 20 का इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा। दिल्ली पुलिस यहां एक केस में फाइनेंसर रणबीर राणा को गिरफ्तार करने पहुंची थी। उसने भागने के लिए दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर युसूफ खान को कमरे में बंद कर दिया और उस पर डंडे

.

जानकारी के अनुसार पंचकूला में सेक्टर-20 में फ्लैट नंबर 104 में रहने रणबीर राणा का फाइनेंस का काम है। उसके खिलाफ दिल्ली में एक केस दर्ज है। दिल्ली पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए पंचकूला पहुंची थी। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रात को उसकी कोठी पर रेड की गई। बताया गया है कि इस दौरान रणबीर राणा व उसके साथियों ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर युसूफ खान को बंधक बना लिया। उसके सिर में डंडे से प्रहार किया गया। इसमें उसे चोट आयी।

गोली लगने के बाद अस्पताल में दाखिल रणबीर राणा।

गोली लगने के बाद अस्पताल में दाखिल रणबीर राणा।

कहा जा रहा है कि इसके बाद इंस्पेक्टर युसूफ खान ने अपने बचाव में गोली चलाई। इसमें रणबीर राणा के पैर में गोलियां लगी। पुलिस ने इसके बाद दो युवको को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनके चार साथियों के फरार होने की बात कही गई है। पुलिस राणा को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में लेकर पहुंची। रणबीर राणा अंबाला का रहने वाला है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *