- Hindi News
- National
- Delhi: One Person Killed, Five Injured In A Knife Attack In A Dispute Between Children
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिल्ली के पत्थर वाला बाग में विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच लड़ाई में 65 साल के एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पांच लोग घायल हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राधे श्याम के रूप में हुई है, उसके दो बेटे कमल (35) और गौतम (25) हैं। कमल के 8 साल के बेटे का किसी दूसरे परिवार के बच्चों से झगड़ा हुआ था।