Delhi Murder Video Footage; Kalkaji Temple Sewadar | Chunni Prasad | दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, VIDEO: चुन्नी-प्रसाद को लेकर विवाद हुआ था; युवकों ने डंडों से हमला किया, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक सेवादार पर डंडे से हमला करते दिखे। - Dainik Bhaskar

घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक सेवादार पर डंडे से हमला करते दिखे।

दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में प्रसाद को लेकर शुक्रवार रात एक सेवादार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवक बेसुध पड़े सेवादार पर लगातार डंडे बरसाते दिखे। आसपास 3-4 युवक और खड़े थे। घटना को अंजाम देकर सभी मौके से फरार हो गए।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी पहचान दक्षिणपुरी निवासी 30 साल के अतुल पांडे के रूप में हुई है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी पहचान अभी नहीं हुई है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मृतक सेवादार की पहचान 35 साल के योगेश सिंह के रूप में हुई। वे उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले थे और पिछले 14-15 सालों से कालकाजी मंदिर में सेवादार थे। पुलिस को कल रात लगभग 9:30 बजे एक PCR कॉल पर घटना की जानकारी मिली थी।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी दर्शन के लिए कालकाजी मंदिर आए थे। दर्शन के बाद, उन्होंने सेवादार से सिर पर बांधने के लिए चुन्नी और प्रसाद मांगा। इस दौरान उनके बीच बहस हो गई। यह विवाद हिंसक हो गया और युवकों ने सेवादार को पहले मुक्कों और फिर लाठियों से पिटाई कर दी।

3 विजुअल्स में पूरी घटना देखिए…

एक युवक घायल सेवादार को डंडे से मार रहा था। दूसरे युवक ने एक साथी से एक और डंडा लिया।

एक युवक घायल सेवादार को डंडे से मार रहा था। दूसरे युवक ने एक साथी से एक और डंडा लिया।

इसके बाद दोनों युवकों ने साथ मिलकर सेवादार पर एक के बाद एक कई बार डंडों से हमला किया।

इसके बाद दोनों युवकों ने साथ मिलकर सेवादार पर एक के बाद एक कई बार डंडों से हमला किया।

युवकों ने एक हमलावर को सेवादार से दूर खींचा। फिर सभी वहां से भाग गए।

युवकों ने एक हमलावर को सेवादार से दूर खींचा। फिर सभी वहां से भाग गए।

हमले के दौरान सेवादार के शरीर में कोई हलचल नहीं थी हमले के वीडियो में दिखा कि 4 से 5 युवक मौके पर खड़े थे। इनमें से दो युवकों के हाथ में डंडा था। उन्होंने जमीन पर पड़े सेवादार पर डंडों से एक के बाद एक, कई बार हमले किए। इस दौरान सेवादार के शरीर में कोई हलचल नहीं थी।

मौके पर मौजूद एक युवक ने एक हमलावर को अपनी तरफ खींचा। फिर दूसरे हमलावर ने भी डंडा छोड़ दिया और सभी वहां से भाग गए। पूरी वारदात के दौरान, मंदिर कैंपस में कई श्रद्धालु दिख रहे थे, लेकिन कोई भी युवकों को रोकने नहीं आया।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि सेवादार को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मृतक योगेश सिंह की फाइल फोटो। उनकी पत्नी और एक बेटा-बेटी यूपी के हरदोई में रहते हैं।

मृतक योगेश सिंह की फाइल फोटो। उनकी पत्नी और एक बेटा-बेटी यूपी के हरदोई में रहते हैं।

‘सेवादार ने प्रसाद के लिए दो मिनट रुकने को कहा था’ कालकाजी मंदिर के सेवादार राजू ने बताया कि आरोपियों ने मंदिर में सेवादार योगेश से चुन्नी और प्रसाद मांगा था। योगेश ने कहा कि अभी प्रसाद नहीं है। दो मिनट रुकिए। इसको लेकर आरोपियों ने कहा कि बाहर निकलो, तुम्हें बताएंगे।

राजू ने बताया कि रात में करीब 9 बजे 10-15 युवक आए और योगेश को धर्मशाला से उठाकर ले गए। हाथ में सरिया, लाठी-डंडे लेकर आए थे। योगेश को पीट-पीटकर मार डाला। राजू के मुताबिक, आरोपी पहले भी मंदिर में आते रहे हैं और वे जब भी आते हैं, रौब दिखाते हैं।

………………………….

ये खबरें भी पढ़ें…

दिल्ली में नाबालिग ने कार से टक्कर के बाद घसीटा: युवक की मौत; इंजन के नीचे फंसा था, आरोपी जानता था लेकिन गाड़ी नहीं रोकी

दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में एक नाबालिग ने कार से 32 साल के युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद 600 मीटर तक घसीटा। इसके बाद युवक को छोड़कर फरार हो गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दिखा कि युवक लाल रंग की चलती कार की इंजन के नीचे फंसा था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *