Delhi Election LIVE 2025 Update; Arvind Kejriwal PM Modi AAP ABJP Congress | दिल्ली विधानसभा चुनाव अपडेट्स: दिल्ली चुनाव आयोग बोला- भाजपा नेताओं द्वारा मारपीट के केजरीवाल के दावे से जुड़ी कोई शिकायत नहीं मिली

  • Hindi News
  • National
  • Delhi Election LIVE 2025 Update; Arvind Kejriwal PM Modi AAP ABJP Congress

नई दिल्ली48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
केजरीवाल ने चुनाव आयोग से इंडिपेंडेंट ऑब्जर्वर नियुक्त करने और पुलिस कार्रवाई की मांग की थी। - Dainik Bhaskar

केजरीवाल ने चुनाव आयोग से इंडिपेंडेंट ऑब्जर्वर नियुक्त करने और पुलिस कार्रवाई की मांग की थी।

दिल्ली के चीफ इलेक्शन ऑफिसर (CEO) ने रविवार को कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाए गए केजरीवाल के आरोपों को लेकर कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं मिली है।

केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा कार्यकर्ता नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स को डराने और परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं।

केजरीवाल ने चुनाव आयोग से इंडिपेंडेंट ऑब्जर्वर नियुक्त करने और पुलिस कार्रवाई की मांग की थी।

इस पर दिल्ली CEO कार्यालय ने केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि डिस्ट्रिक्ट सिक्योरिटी ऑफिसर (DEO) और दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच की, लेकिन ज्यादातर मामलों में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं मिली।

इससे पहले, केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) को पत्र लिखकर आप कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने और पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की थी। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि इन पुलिस अधिकारियों ने भाजपा समर्थकों के हमले रोकने की कोशिश नहीं की।।

चीफ इलेक्शन ऑफिसर बोले- सभी मामलों की जांच चुनाव आयोग के नियमों के तहत की जाती है

CEO ने अपने जवाब में कहा- ‘सभी मामलों की जांच कानून और चुनाव आयोग (ECI) के नियमों के तहत की जाती है और उचित कार्रवाई ECI के दिशानिर्देशों के अनुसार शुरू की जाती है या सिफारिश की जाती है।’

CEO ने आगे बताया कि EC के C-VIGIL पोर्टल पर चुनाव से जुड़ी शिकायतों को लगातार निपटाया जा रहा है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 7 जनवरी से अब तक 115 शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा, चुनाव में किसी भी तरह की धांधली रोकने के लिए ‘कैश और लिकर की जब्ती’ भी की जा रही है। अब तक 36 लाख रुपए नकद और 144 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है।

दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को रिजल्ट

दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।

अपडेट्स

10:07 PM2 फ़रवरी 2025

  • कॉपी लिंक

केजरीवाल ने चुनाव आयोग की तुलना कुंभकरण से की

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग की तुलना कुंभकरण से की है। उन्होंने X पोस्ट में लिखा, ‘रामायण में लिखा है कि कुंभकरण 6 महीने सोता था, और फिर 6 महीने जागता था। चुनाव आयोग तो शायद जागता ही नहीं है। उनकी ये टिप्पणी AAP की प्रचार वैन पर हुए हमले पर आई।

दरअसल, रविवार दोपहर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में AAP की प्रचार वैन पर कुछ लोगों ने हमला किया। इसके बाद AAP ने हमले का आरोप भाजपा पर लगाया। AAP ने हमले का वीडियो भी जारी किया।

AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दावा किया कि इस वीडियो में हमला करने वाले दो लोगों का नाम रोहित त्यागी और शैंकी हैं, ये वही हैं जिन्होंने 18 जनवरी को अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर से हमला किया था।

AAP नेता जैसमीन शाह ने कहा- वीडियो में साफ देख सकते हैं कि भाजपा के गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में हमला किया। जब तोड़फोड़ कर ली जाती है तो पुलिस वाला गुंडों से कहता है- अब जाओ, आपका काम हो गया।

AAP के जारी वीडियो में पहले हमलावर को रोहित त्यागी बताया गया।

AAP के जारी वीडियो में पहले हमलावर को रोहित त्यागी बताया गया।

AAP के जारी वीडियो में दूसरे हमलावर को शैंकी बताया गया।

AAP के जारी वीडियो में दूसरे हमलावर को शैंकी बताया गया।

AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- जब रोहित और शैंकी ने केजरीवाल की गाड़ी पर हमला किया था, तभी दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर देती तो आज इनकी AAP की प्रचार वाली गाड़ी पर हमला करने की हिम्मत ना होती। दिल्ली की जनता इतनी जोर से झाड़ू का बटन दबाएगी कि अमित शाह को सीधा करंट लगेगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *