- Hindi News
- National
- Delhi Election 2025 LIVE Updates; Arvind Kejriwal Vs BJP | Atishi Marlena AAP Congress
नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस कैंडिडेट संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल पर हमले का मुद्दा आम आदमी पार्टी और भाजपा ने मिलकर बनाया है। अब ये खुद ही इस मुद्दे पर लड़ रहे हैं, लेकिन हम यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रहे हैं।
उधर, भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि जब से केजरीवाल को सैफ अली खान पर हमला करने वाले का नाम पता चला है, तब से वो चुप हो गए हैं। क्या इसलिए क्योंकि हमलावर उनके वोट बैंक से है, जिसे वो अपने पास रखना चाहते हैं?
भंडारी ने कहा- केजरीवाल ने घुसपैठिए के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा। कोरोना काल में रोहिंग्याओं को 10,000 रुपये बांटने वाले अमानतुल्लाह खान को चुनाव में टिकट दिया गया। इससे पता चलता है कि केजरीवाल की नीयत और नीति बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाने की है।
दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे

दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये…
लाइव अपडेट्स
अभी
- कॉपी लिंक
योगी आदित्यनाथ दिल्ली चुनाव के लिए 14 रैलियां करेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए 14 रैलियां करेंगे। योगी अपना चुनावी कैंपेन 23 जनवरी से शुरू करेंगे।
14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केजरीवाल पर हमले पर AAP नेता बोलीं- प्रवेश वर्मा कुख्यात आरोपियों को क्यों बचा रहे ?
AAP नेता प्रियंका कक्कड़ बोलीं- उस वीडियो को सभी ने देखा है और उस वीडियो को देखने के बाद सभी को पता चल गया है कि प्रवेश शर्मा की कहानी झूठी है। उन्हें बताना चाहिए कि वह ऐसे कुख्यात अपराधियों को क्यों बचाने की कोशिश कर रहे हैं जिन पर हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती के मामले दर्ज हैं।
जब प्रवेश शर्मा ने देखा कि काला धन बांटने और कई अन्य गलत कामों के बाद भी लोग अरविंद केजरीवाल के साथ हैं तो उनका दिमाग खराब हो गया और उन्होंने यह हमला करवाया।