- Hindi News
- National
- Delhi Drug Bust: Congress Leader ‘involved’, Says Union Home Minister Amit Shah
अहमदाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शाह ने कहा कि कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर जिले के मनसा नगर पालिका के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस प्रोग्राम के दौरान शाह ने कहा कि दिल्ली में दो दिन पहले 5,600 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी गई। इसमें मुख्य आरोपी तुषार गोयल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की आरटीआई सेल का अध्यक्ष था।
अमित शाह ने कहा;-
जिस पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता अवैध ड्रग्स के कारोबार में लिप्त हों, वह भारत को नशा मुक्त कैसे बनाएंगे?
दिल्ली पुलिस ने 2 अक्टूबर को एक गोदाम से बोरियों में भरी 5600 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की थी।
शाह के स्पीच की 3 बड़ी बातें…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से ‘नशा मुक्त भारत’ का एक अभियान चलाया। इसके परिणाम देखिए। जब कांग्रेस की सरकार थी तब 2004 से लेकर 2014 तक 10 साल में कुल एक लाख 52 हजार किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी गई थी। लेकिन 2014 से 2024 तक मोदी सरकार ने 5 लाख 43 हजार 600 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी है।
- एक ओर कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त 768 करोड़ रुपए कीमत की ड्रग्स पकड़ी गई। इन नशीली दवाइयों को पकड़ने का अभियान जो नरेंद्र मोदी की सरकार ने शुरू किया, उसमें केवल 10 साल में 27 हजार 600 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी गई। आखिर इतना बड़ा अंतर कैसे आया?
- पीएम नरेंद्र मोदी सरकार युवाओं को शिक्षा, खेल और इनोवेशन की ओर से प्रेरित कर रही है, लेकिन कांग्रेस उन युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है।
शाह बोले- गुजरात में 3 साल में 8500 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई गृह मंत्री शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के आने से पहले कांग्रेस ने पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली तक पूरा उत्तर भारत को नशे के कारोबार मे डुबोया था। मोदी सरकार ने 36 गुना ज्यादा ड्रग्स पकड़कर इसके कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है। गुजरात में सिर्फ 3 साल में 8500 करोड़ रुपए का ड्रग्स राज्य की भाजपा सरकार ने पकड़ा है।
दिल्ली में 5600 करोड़ का ड्रग्स मिला
पुलिस ने 2 अक्टूबर को साउथ दिल्ली के महरौली से 560 किलोग्राम कोकीन जब्त की।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2 अक्टूबर को महरौली से 560 किलोग्राम कोकीन जब्त की। इसका मुख्य आरोपी तुषार गोयल 2022 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की RTI सेल का चेयरमैन रह चुका है। आरोपी की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी RTI सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस लिखा हुआ है।
आरोपी ने डिक्की गोयल नाम से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाया हुआ है। मास्टरमाइंड तुषार गोयल के कई कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो भी सामने आए हैं। इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की पूछताछ में हुआ है। खुद तुषार गोयल ने स्पेशल सेल की पूछताछ में इसका खुलासा किया है कि वह 2022 में कांग्रेस दिल्ली का RTI सेल प्रमुख था।
इस मामले में अब तक तुषार गोयल के अलावा हिमांशु कुमार, औरंगजेब सिद्दीकी, भरत जैन और जितेंद्र पाल की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस ने 2 अक्टूबर को ही आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया।
ड्रग्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस ऑपरेशन ‘कवच’ चला रही
30 सितंबर को 228 किलो गांजा किया जब्त: पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस ड्रग सप्लायर्स को पकड़ने के लिए ऑपरेशन ‘कवच’ चला रही है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 30 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें 228 किलो गांजा जब्त किया था। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.14 करोड़ रुपए कीमत आंकी गई थी। इस कार्टेल के दो सप्लायर को गिरफ्तार भी किया था।
27 जुलाई को 6 किलो कोकीन किया था जब्त: दिल्ली पुलिस ने 27 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट पर जर्मनी के एक नागरिक को 6 किलो ग्रेड-ए-कोकीन के साथ पकड़ा था। इस कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 करोड़ रुपए बताई गई थी। आरोपी का नाम अशोक कुमार था।
पूरी खबर पढ़ें … 5,000 करोड़ ड्रग केस पर हुड्डा की घेराबंदी, शाह बोले- कांग्रेस की संलिप्तता शर्मनाक, CM सैनी ने पूछा- क्या पैसा हरियाणा चुनाव में लग रहा?
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के साथ ड्रग्स केस का मास्टरमाइंड तुषार।
हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले 5600 करोड़ रुपए के ड्रग केस से घमासान मच गया है। बीजेपी इस केस को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। BJP नेता खासकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे सांसद दीपेंद्र हुड्डा से सवाल पूछ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें …