Delhi Blast Update; Haryana High Alert | हरियाणा में हाई अलर्ट: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद बॉर्डरों पर चेकिंग, पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां कैंसिल – Haryana News

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट है। गुरुग्राम समेत NCR में आने वाले जिलों में सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की जा रही ह

.

पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। कर्मचारियों और अधिकारियों को कहा गया है कि जिले से बाहर जाने से पहले परमिशन जरूर लें। दिल्ली से सटे झज्जर, गुरुग्राम और सोनीपत जिले के बॉर्डर पर गाड़ियों को चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है।

हरियाणा के DGP ओपी सिंह ने X पर लिखा, “दिल्ली की घटना को लेकर हरियाणा हाई अलर्ट पर है। लोगों से अनुरोध है कि शांत रहें। कोई संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु दिखे तो डायल 112 पर सूचित करें। सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने इलाके में मौजूद हैं। इंटर-स्टेट बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्किंग एरिया, होटल और धर्मशाला की भी चेकिंग की जा रही है। NCR जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।”

हरियाणा में हाई अलर्ट की तस्वीरें…

पानीपत में ट्रेन में यात्रियों की चेकिंग करती GRP।

पानीपत में ट्रेन में यात्रियों की चेकिंग करती GRP।

पानीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की चेकिंग करती GRP।

पानीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की चेकिंग करती GRP।

गुरुग्राम में दिल्ली से सटे कापसहेड़ा बॉर्डर पर गाड़ी में चेकिंग करता पुलिस अधिकारी।

गुरुग्राम में दिल्ली से सटे कापसहेड़ा बॉर्डर पर गाड़ी में चेकिंग करता पुलिस अधिकारी।

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की चेकिंग करती GRP।

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की चेकिंग करती GRP।

बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर पर दूध ले जा रही वैन की चेकिंग करते पुलिस अधिकारी।

बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर पर दूध ले जा रही वैन की चेकिंग करते पुलिस अधिकारी।

फरीदाबाद में हाई अलर्ट के बाद गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

फरीदाबाद में हाई अलर्ट के बाद गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

अब जानिए हरियाणा के जिलों में क्या स्थिति….

  • फरीदाबाद जिले के पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस शहर के अलग अलग हिस्सों में गश्त कर रही है।
  • झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर DGP के आदेश आए हैं। सभी SHO, CIA यूनिट व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने वाली टीमों को अलर्ट किया गया है। बॉर्डर पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
  • पानीपत के DSP सतीश वत्स ने बताया कि दिल्ली से आने बाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया गया है। संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है। वहीं पानीपत GRP थाना प्रभारी चंदन सिंह ने कहा कि ट्रेनों में चेकिंग कराई जा रही है। इसके साथ ही स्टेशन पर यात्रियों पर भी नजर रखी जा रही है।
  • अंबाला RPF इंस्पेक्टर रविंद्र ने बताया कि हेडक्वार्टर से अलर्ट मिला है। जिसके चलते अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
  • सोनीपत GRP थाना प्रभारी विजयपाल का कहना है कि अभी कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं, लेकिन अपने स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।
  • रेवाड़ी पुलिस ने चेकिंग के लिए 56 स्थानों पर नाके लगाए हैं। वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। SP हेमेंद्र मीणा ने कहा रेवाड़ी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। सभी नाकों पर जांच के आदेश दिए गए हैं।
  • सिरसा में पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटलों में भी जांच कर रही है। होटलों में ठहरने वाले लोगों के आईडी प्रूफ चेक किए जा रहे हैं।
  • बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की टीमें सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रही है। हर गाड़ी का नंबर नोट करने के बाद ही आगे भेजा जा रहा है।
  • पंचकूला में सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग के अलावा पुलिस होटल व धर्मशालाओं में चेकिंग कर रही है। यहां रुके लोगों के आईडेंटिटी प्रूफ चेक किए जा रहे हैं।

—————————–

ये खबर भी पढ़ें :-

दिल्ली में हरियाणा नंबर की कार में ब्लास्ट, पुलिस को गुरुग्राम में घर में सोता मिला मालिक, बोला- डेढ़ साल पहले बेच चुका; हिरासत में लिया

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के बाद हाई अलर्ट है। जिस i-20 कार में ब्लास्ट हुआ है, वह हरियाणा नंबर (HR 26-CE 7674) की है। यह कार गुरुग्राम RTO में मोहम्मद सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *