Delhi Blast LIVE CCTV Video Photo Update; Red Fort Metro Station Car Explosion | PM Modi Amit Shah | दिल्ली ब्लास्ट का सबसे क्लोज CCTV वीडियो: रेड लाइट पर 20+ गाड़ियों के परखच्चे उड़े, अफरा-तफरी मची; विस्फोट को सरकार ने आतंकी घटना माना

  • Hindi News
  • National
  • Delhi Blast LIVE CCTV Video Photo Update; Red Fort Metro Station Car Explosion | PM Modi Amit Shah

नई दिल्ली2 मिनट पहलेलेखक: सुनील मौर्य, वैभव पलनीटकर, साकेत आनंद, रउफ डार के साथ एजेंसी इनपुट

  • कॉपी लिंक

दिल्ली ब्लास्ट का सबसे पास का CCTV फुटेज सामने आया है। 10 सेकेंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के रेड लाइट पर 20 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी हैं। करीब 6 बजकर 51 मिनट पर सिग्नल ग्रीन होता है। जैसे ही गाड़ियां आगे बढ़ती है तभी अचानक एक रिक्शा के पीछे चल रही i20 कार में ब्लास्ट हुआ।

जोरदार धमाका से आग की लपटें उठीं। चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया। आसपास की ज्यादातर गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार जमीन पर गिर गए। लोग गाड़ियों से उतरकर भागते दिख रहे हैं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच जाती है।

इधर केंद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लाल किला के पास हुए टेरर अटैक पर प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- देश ने एक जघन्य आतंकी घटना देखी। इसे राष्ट्र विरोधी ताकतों ने अंजाम दिया। जांच एजेंसियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वहीं, दिल्ली धमाके में पुलिस को एक लाल रंग की ईको स्पोर्ट्स कार के शामिल होने की भी जानकारी मिली। बुधवार सुबह से इसे ढूंढ़ने के लिए 5 टीमें लगाई गईं। करीब 10 घंटे जांच के बाद यह कार (DL10-CK-0458) हरियाणा के खंडावली गांव में लावारिस मिली। इसका रजिस्ट्रेशन ब्लास्ट के मुख्य आरोपी उमर नबी के नाम पर है। फिलहाल FSL और NSG की टीम ने कार की जांच कर रही है।

CCTV फुटेज की 2 तस्वीरें…

CCTV फुटेज में रिक्शा के पीछे ब्लास्ट वाली i20 कार नजर आ रही है।

CCTV फुटेज में रिक्शा के पीछे ब्लास्ट वाली i20 कार नजर आ रही है।

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी गाड़ियां आग की चपेट में आ गई।

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी गाड़ियां आग की चपेट में आ गई।

ब्लास्ट से जुड़ी दूसरी गाड़ी की जांच जारी

दरअसल, पुलिस ने आशंका जताई थी कि दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक नहीं, बल्कि दो कारें थीं। फिर बुधवार को इसकी तलाश के लिए दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्यों यूपी और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया था।

हरियाणा के खंदावली गांव के पास बरामद गाड़ी की जांच के लिए NSG बॉम्ब स्क्वाड की टीम पहुंची है। गाड़ी अभी तक पूरी तरह से खोली नहीं गई है। सोर्स के अनुसार, गाड़ी आरोपी उमर नबी के ड्राइवर की बहन का घर के पास गाड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने कहा- कार मंगलवार से यहां पर थी।

लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार बुधवार शाम को फरीदाबाद के खंदावली गांव के पास खड़ी मिली थी।

लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार बुधवार शाम को फरीदाबाद के खंदावली गांव के पास खड़ी मिली थी।

पुलिस ने बुधवार रात हरियाणा के खंदावली गांव से एक शख्स को हिरासत में लिया। यहीं से इकोस्पोर्ट्स कार बरामद हुई है।

पुलिस ने बुधवार रात हरियाणा के खंदावली गांव से एक शख्स को हिरासत में लिया। यहीं से इकोस्पोर्ट्स कार बरामद हुई है।

दो साल से विस्फोट जमा कर रही थी शाहीन

दिल्ली धमाका करने वाले आतंकियों का ग्रुप फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से संचालित हो रहा था। सूत्रों के मुताबिक धमाकों की साजिश जनवरी से की जा रही थी। फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद ने बताया कि वह पिछले दो साल से विस्फोटक जमा कर रही थी।

शाहीन और उसके साथियों को मिलाकर एक व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल बनाया गया था। यानी इसमें पेशेवर लोगों को शामिल किया गया था। इसमें शामिल आतंकी जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद नाम के संगठनों जुड़े थे।

घायलों से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर भूटान से लौटे। वे एयरपोर्ट से सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट के घायलों के इलाज का जायजा लिया और डॉक्टरों से भी बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि साजिश को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

LNJP अस्पताल में ब्लास्ट में घायल महिला से पीएम मोदी ने मुलाकात की और हाल जाना। इस दौरान पीएम मोदी महिला के सिर पर हाथ रखकर सहानुभूति जताई।

LNJP अस्पताल में ब्लास्ट में घायल महिला से पीएम मोदी ने मुलाकात की और हाल जाना। इस दौरान पीएम मोदी महिला के सिर पर हाथ रखकर सहानुभूति जताई।

देशभर में रेलवे स्टेशन, मॉल में धमाकों की साजिश थी

दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आतंकियों ने देशभर में 200 बम (IEDs) से 26/11 जैसे हमले करने की साजिश रची थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर जैसी जगह धमाके किए जाने थे।

आतंकियों के टारगेट पर गुरुग्राम और फरीदाबाद के साथ देशभर के रेलवे स्टेशनों और बड़े मॉल्स भी थे। जांच एजेंसियों का कहना है कि वे धार्मिक स्थलों पर हमला कर देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के डॉक्टरों को चुना, ताकि वे बिना रोकटोक कहीं भी जा सकें।

दो तस्वीरें – धमाके के बाद के हालात…

10 नवंबर: धमाके के बाद अफरातफरी मची

12 नवंबर: घटनास्थल को घेरा गया, जांच जारी

दिल्ली धमाके से जुड़े 4 अपडेट्स…

  • कार चलाने वाले आतंकी डॉक्टर उमर की मां का DNA कलेक्ट कर लिया गया है। जांच के लिए उसे AIIMS की फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है।
  • विस्फोट में शामिल हुंडई i20 कार फरीदाबाद स्थित एक सेकेंड-हैंड कार शोरूम ‘रॉयल ​​कार जोन’ ने बेची थी। शोरूम का मालिक हिरासत में लिया गया है।
  • फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ भूपिंदर कौर ने बयान जारी करते हुए कहा कि, कैंपस में केमिकल लाने की बात गलत है।
  • घटना वाली जगह से करीब 40 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक सैंपल में अमोनियम नाइट्रेट होने की संभावना है।

कार धमाका सुसाइड कार बॉम्बिंग जैसा हमला नहीं था

सूत्रों के अनुसार, कार ने किसी टारगेट को टक्कर नहीं मारी, न किसी बिल्डिंग में घुसी, यानी यह सुसाइड कार बॉम्बिंग जैसा हमला नहीं था। उमर विस्फोट में मारा जा चुका है। पुलिस ने उसकी मां का DNA सैंपल लिया है, ताकि धमाके के अवशेष में मिले शव के टुकड़ों की पहचान हो सके।

लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6.52 बजे सफेद i20 कार में ब्लास्ट हुआ था। इसमें 12 लोगों की मौत हुई। सूत्रों का कहना है कि कार में विस्फोट सामाग्री वही थी, जो फरीदाबाद से 10 नवंबर को धमाके से पहले जब्त की गई थी।

मैप से समझिए धमाके की लोकेशन

दिल्ली धमाके से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

लाइव अपडेट्स

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी डॉक्टर ने 26 जनवरी को लाल किले में हमले का प्लान बनाया था

आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल के मोबाइल डेटा से पता चला है कि, मुजम्मिल ने इस साल जनवरी में लाल किला इलाके की रेकी की थी। न्यूज एजेंसी PTI ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि ये रेकी 26 जनवरी को लाल किले को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी। लेकिन उस समय इलाके में छानबीन के दौरान उनकी प्लानिंग फेल हो गई थी।

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पोस्टमार्टम रिपोर्ट: कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें फटीं

  • शवों की हड्डियां टूटीं, सिर पर चोट के निशान मिले।
  • मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें फट गईं थीं।
  • धमाके के झटके से लोग दीवार या जमीन से टकराए।
  • गहरी चोट और ज्यादा खून बहने से मौत हुईं।

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जैश सरगना मसूद अजहर की बहन के संपर्क में थी डॉ. शाहीन

जैश के वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल की सबसे अहम कड़ी डॉ. शाहीन सईद को माना जा रहा है। वह जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर की बहन सादिया अज​हर के सीधे संपर्क में थी और आतंकी संगठन की महिला विंग जमात उल मोमिनात से जुड़ी थी।

इस विंग को सादिया ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए अक्टूबर 2025 में बनाया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस डॉ. शाहीन को फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार करके श्रीनगर ले गई। वहीं उसकी कानूनन गिरफ्तारी हुई।

शाहीन ने इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से MBBS (1996-2001 बैच) और फार्मकोलॉजी में एमडी किया है। वह 2006 से 2013 तक सात साल कानपुर मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर रही। उसका चयन UPPSC के जरिए हुआ था।

इसके बाद अचानक गायब हो गई। कॉलेज के नोटिसों का जवाब नहीं देने के चलते 2021 में उसे बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद वह अलफलाह यूनिवर्सिटी में काम करने लगी और इसी दौरान डॉ. मुजम्मिल के संपर्क में आई थी।

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धमाके की टाइमलाइन…

दिल्ली धमाके से जुड़े पल-पल के अपडेट जानने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्लास्ट वाली जगह से जांच टीम ने 42 सबूत इकट्ठा किए

मंगलवार शाम तक ब्लास्ट वाली जगह से फोरेंसिक टीम ने 42 सबूत जुटाए गए हैं। इनमें उस i20 कार (जिसमें ब्लास्ट हुआ) उसके पार्ट्स, टायर, चेसिस, सीएनजी सिलेंडर, बोनट के पार्ट्स समेत दूसरे हिस्से शामिल हैं। बुधवार से इन सबूतों की जांच शुरू होगी।

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्लास्ट के बाद का एक और CCTV फुटेज वायरल

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली ब्लास्ट के मृतकों के परिवारों को ₹10 लाख की मदद

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार शाम को दिल्ली ब्लास्ट के प्रभावितों को आर्थिक मदद का ऐलान किया था। जिन लोगों की इस ब्लास्ट में मौत हुई है, उनके परिवारों को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जो लोग पूरी तरह से दिव्यांग हुए हैं, उन्हें ₹5 लाख की मदद होगी। वहीं, गंभीर घायलों को ₹2 लाख की मदद दी जाएगी। जो भी घायल हुए हैं, दिल्ली सरकार उनका पूरा इलाज कराएगी।

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली ब्लास्ट की जांच 3 एंगल पर कर रही पुलिस

ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस की जांच के 3 एंगल

पहला: जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि संदिग्ध डॉ. उमर, दोपहर 3:19 बजे से शाम 6:22 बजे के बीच क्या कर रहा था, खासकर क्या वह गाड़ी के पास रुका था, किसी से मिला था, या हुंडई i20 के संबंध में इलाके की टोह ली थी। क्या विस्फोट से पहले वह व्यस्त समय में आस-पास की सड़कों पर भीड़ जमा होने का इंतजार कर रहा था।

दूसरा: फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों के इर्द-गिर्द घूमता है, जिनके नाम जांच के दौरान सामने आए हैं। पुलिस इस संदिग्ध नेटवर्क से जुड़े सक्रिय और निष्क्रिय सदस्यों की संख्या की जांच कर रही है, जिसके स्लीपर सेल से जुड़े होने का अनुमान है। यह भी पता लगाने की कोशिश जारी है कि क्या उमर, मुजम्मिल या आदिल ने दिल्ली में रेकी की थी या इसके लिए किसी और पर निर्भर थे।

तीसरा: विस्फोट की प्रकृति से जुड़ा है। दिल्ली में हुए पिछले विस्फोटों के उलट पुलिस को लाल किले के पास हादसे वाली जगह से कील, ब्लेड, छर्रे जैसा कोई टुकड़ा नहीं मिला है। पुलिस इस बात से हैरान है कि विस्फोट से इतना बड़ा नुकसान कैसे हुआ, आस-पास के वाहन चकनाचूर हो गए, जबकि इतने बड़े ब्लास्ट के बाद कोई गड्ढा या निशान नहीं बचा।

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाह बोले थे- दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार दोपहर गृह मंत्रालय में सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ दिल्ली कार ब्लास्ट को लेकर मंगलवार को दूसरी बैठक की थी। उन्होंने कहा था- घटना के हर एक जिम्मेदार को तलाश किया जाए। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आतंकी उमर की तस्वीर, कार में यही बैठा था

यह दिल्ली धमाके का मुख्य आरोपी आतंकी उमर है। ब्लास्ट वाली कार यही चला रहा था। ये कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला बताया जा रहा है। इसने पुलवामा के रहने वाले तारिक से i20 कार ली थी।

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज किया

लाल किला मेट्रो ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून) की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम और BNS की धाराओं के तहत कोतवाली थाने में केस दर्ज किया है।

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के बारे में जानिए

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उरी से पहलगाम तक 6 बड़े आतंकी हमले के बारे में जानिए

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्लास्ट वाली जगह शव जमीन पर नजर आए थे

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कार ब्लास्ट के बाद आसपास खड़ी गाड़ियों में भी आग लग गई थी

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *