Delay in trains is a big problem for the passengers, 40 thousand passengers are getting late for duty every day | ट्रेनों की लेट लतीफी यात्रियों पर भारी, 40 हजार यात्री ड्यूटी पर रोजाना हो रहे लेट – Sonipat News

सोनीपत | भारतीय रेल के सहारे दिल्ली और पानीपत की ओर रोजाना नौकरी धंधा करने वाले दैनिक यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों की लेट लतीफी रोजाना परेशान कर रही है। आलम ये है कि रोजाना यह लोग अपनी ड्यूटी पर 40 मिनट से एक घंटा तक की देरी से पहुंच रहे हैं। क्योंकि

.

वहीं शाम के समय दिल्ली की ओर से पानीपत की ओर जाने वाली ट्रेन को सदर बाजार से सोनीपत के बीच विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया जाता है। लेकिन रेलवे की तरफ से ट्रेन के रुकने के कारणों का कोई अनाउंसमेंट नहीं किया जाता है। जिसके कारण पता भी नहीं चल पाता है कि आखिरकार क्यों रोका गया है। सोनीपत रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 40 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। जिसमें 95 प्रतिशत यात्री दैनिक यात्री होते हैं। सोमवार की सुबह को पानीपत की ओर से आने वाली तीनों पैसेंजर ट्रेन अपने निश्चित समय से देरी से पहुंची। जिसकी वजह से सभी को करीब एक घंटा लेट हो गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *