Dehra sub-tehsil office MLA sanjay ratna inaugurated update | देहरा में उप-तहसील कार्यालय का विधायक ने किया शुभारंभ: राजस्व मामलों के निपटारे का आश्वासन, ज्वालामुखी जाने से मिलेगा छुटकारा – Dehra News

उप-तहसील कार्यालय का शुभारंभ करते हुए विधायक संजय रत्न व अन्य।

हिमाचल प्रदेश के देहरा में ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय रत्न ने शुक्रवार को भड़ोली उप तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया। इस उप-तहसील के अंतर्गत भड़ोली-1, भड़ोली-2, चौगाठ, गगलूही, सिल्ह और लुथान सहित छह पटवार सर्किल आएंगे। कार्यालय के खुलने से

.

हर माह दो लोक अदालत आयोजित

विधायक संजय रत्न ने कहा कि राजस्व कार्य आम जनता के हितों से जुड़े होते हैं और प्रदेश सरकार इन कार्यों के समयबद्ध समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पहल पर हर महीने के अंतिम दो दिन राजस्व लोक अदालत आयोजित की जा रही हैं। इन अदालत के माध्यम से कांगड़ा जिले में सबसे अधिक इंतकाल और तकसीम के मामले निपटाए गए हैं।

कार्यक्रम में रिबन काटते हुए विधायक व अन्य।

कार्यक्रम में रिबन काटते हुए विधायक व अन्य।

700 मीटर लंबी एम्बुलेंस सड़क का शिलान्यास

उप-तहसील कार्यालय के शुभारंभ के बाद विधायक ने 57 लाख 46 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 700 मीटर लंबी एम्बुलेंस सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क पुलिस स्टेशन ज्वालामुखी से लंबरदार प्रताप चंद के घर तक वाया मातृ सदन वार्ड नंबर 3 और 4 ग्राम पंचायत द्रंग तक बनेगी। विधायक ने कहा कि सड़क सुविधा का विस्तार करना सरकार की प्राथमिकता है और इस सड़क के बनने से स्थानीय लोगों को परिवहन और स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी सुविधा होगी।

गुम्मर स्कूल में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

इसके बाद संजय रत्न ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय पहुंचने पर छात्रों और स्टाफ ने उनका जोरदार स्वागत किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने वर्ष भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत

इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसकी विधायक ने सराहना करते हुए सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। प्रधानाचार्य जोगिंद्र कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा, डीएसपी आर.पी. जसवाल, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, ग्राम पंचायत गुम्मर प्रधान शिमला देवी, विद्यालय के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

विधायक ने अपने संबोधन में सरकार की प्राथमिकताओं और जनसेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए जनता को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *