रमेश धवाला लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए
नव वर्ष 2025 के अवसर पर कथोग युवा मंडल ने कांगड़ी धाम का भव्य भंडारा आयोजित किया। कार्यक्रम में ज्वालामुखी और आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोगों ने भाग लिया। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री और ज्वालामुखी के पूर्व विधायक रमेश धवाला ने शिरकत की।
.
कथोग युवा मंडल पिछले 20 वर्षों से सुधीर चौधरी की अगुवाई में इस भंडारे का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने युवा मंडल की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल युवाओं को नशे से दूर रखने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

ज्वालामुखी की महिलाओं के साथ पूर्व मंत्री रमेश धवाला

स्थानीय लोगों के साथ पूर्व मंत्री रमेश धवाला
25 वर्षों तक लोगों की सेवा का अवसर मिला : रमेश
मीडिया से बातचीत करते हुए रमेश धवाला ने कहा कि ज्वालामुखी मेरी कर्मभूमि रही है। 25 वर्षों तक यहां के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है। नव वर्ष के मौके पर कथोग युवा मंडल ने मुझे बुलाया, इसलिए यहां आने का सौभाग्य मिला। उन्होंने बताया कि सुबह से करीब 5000 लोग उनसे मिल चुके हैं।
धवाला ने अपने हालिया बयान पर चर्चा करते हुए कहा कि ज्वालामुखी और देहरा उनकी प्राथमिकता में हैं। उन्होंने कहा कि, मैं मरते दम तक देहरा और ज्वालामुखी की राजनीति करता रहूंगा। आने वाले दिनों में इन दोनों क्षेत्रों में लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझूंगा।

मीडिया से बात करते पूर्व मंत्री रमेश धवाला

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करती महिलाएं
भाजपा कार्यकर्ताओं से सक्रियता बढ़ाने की अपील
कार्यक्रम के दौरान ज्वालामुखी से आए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धवाला से क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाने की अपील की। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिन पहले चंगर क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और आगे भी जनता से संवाद जारी रखेंगे। वहीं, कथोग में आयोजित इस कार्यक्रम ने सामाजिक एकजुटता और नव वर्ष के उत्सव को एक नई ऊंचाई दी। रमेश धवाला ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और युवा मंडल के प्रयासों को सराहा।