Dehra BJP Leader Ramesh Dhawala Religious Event | Political Gathering | देहरा में BJP नेता के घर धार्मिक कार्यक्रम: रमेश धवाला बोले- आपसी गुटबाजी में हुआ भाजपा को नुकसान, बोलूंगा तो कई राज खुलेंगे – Dehra News


घर पर हवन करते हुए बीजेपी नेता रमेश धवाला।

हिमाचल प्रदेश के देहरा में बीजेपी नेता रमेश धवाला के घर एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘उधापण महाप्रसादी शिव व्रत मोख’ नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में धार्मिक गतिविधियों के साथ राजनीतिक गलियारों में हलचल भी देखी गई।

.

कार्यक्रम में बीजेपी के कई प्रमुख नाराज नेताओं की उपस्थिति ने इसे राजनीतिक रंग दे दिया। बैजनाथ के पूर्व विधायक दुलो राम, पालमपुर से प्रवीण शर्मा, कांगड़ा से संजय चौधरी, हमीरपुर से नरेंद्र ठाकुर और जिला परिषद कांगड़ा के चेयरमैन रमेश बराड़ समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

गलत लोगों को ही बुखार आ रहा

रमेश धवाला ने अपनी शिव भक्ति का जिक्र करते हुए बताया कि वे पिछले 45 वर्षों से सोमवार का व्रत रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें कभी बुखार तक नहीं आया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गलत लोगों को ही बुखार आ रहा है।

धवाला ने यह भी कहा कि उनके पास कई लोगों के बारे में जानकारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब वे बोलेंगे तो कई राज खुलेंगे। उन्होंने अपनी बीजेपी के प्रति निष्ठा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने करोड़ों रुपए की संपत्ति को ठुकरा कर पार्टी का साथ दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें मार भी खानी पड़ी और उनकी गाड़ी भी तोड़ी गई।

बीजेपी को समर्थन दिया, करोड़ों को ठोकर मारी

मीडिया से बातचीत में धवाला ने साफ कहा कि उन्होंने हमेशा सच का साथ दिया, करोड़ों रुपए को ठोकर मारकर बीजेपी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मारें भी खाई, गाड़ी भी तुड़वाई, दुख तो होता ही है। धवाला ने हालिया देहरा उपचुनाव का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी को नुकसान हुआ। आपसी गुटबाजी की वजह से कांग्रेस को फायदा मिला। उन्होंने इशारों में पार्टी हाईकमान के फैसलों पर नाराजगी जताई।

कार्यक्रम में न आ पाने वाले नेताओं पर कसा तंज

कार्यक्रम में न आ पाने वाले नेताओं पर भी धवाला ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो नहीं आए, उन्हें शर्म आ रही होगी। क्योंकि आज भी ईमानदारी की कीमत है। जो आए हैं, वो मुझे नहीं मेरी ईमानदारी को देखकर आए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *